Sirmour News: हिमाचल प्रदेश की विधान सभा में प्रस्तावित बाल सत्र में सिरमौर की रितिका विधायक बन करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमे सिरमौर जिले की रितिका विधायक बन सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ सदन के सामने मुखर करेगी।
विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित इस सत्र में देश भर के 68 बच्चे राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ सदन के सामने मुखर करेंगे।
जिसमें सिरमौर जिला की उप तहसील पझौता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बंगी की छात्रा रितिका वर्मा छात्रा बाल विधायक में चुनी गई है।
बता दें कि रितिका वर्मा पुत्री यशपाल वर्मा गांव पभेच डाक लेऊ नाना उपतहसील पझौता की रहने वाली है। यह सिरमौर जिला की एकमात्र छात्रा है, जो विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व करेगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के तत्वाधान में 3 माह तक चले बच्चों की सरकार कैसी हो अभियान के तहत चुने गए है।
इसमें सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के कुल 1,085 बच्चों ने अपनी समस्याओं और उनके सुझावों पर वीडियो बनाया और रजिस्टर किया गया, जिसकी अवधि 1 अप्रैल से 25 मई रखी गई थी।
बच्चों की एंट्री देश भर के आई है। जिनमें देश भर से कुल 9 राज्यों से एंट्री आई है जिसमे हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, असम, बिहार राज्य शामिल है।