Sirmour News: होली के रंगों में रंगने लगा सिरमौर! गुलाल की खुशबू से महके बाजार
Sirmour News: 25 मार्च को मनाए जाने वाले होली पर्व को लेकर समूचे जिला सिरमौर में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
Sirmour News: होली के रंगों में रंगने लगा सिरमौर! गुलाल की खुशबू से महके बाजार
खास तौर पर जिला मुख्यालय नाहन और उप मंडल पांवटा साहिब में होली पर्व की तैयारियां जोरों-शोरों से चली हुई है।
नाहन सहित पांवटा के बजारों में अगर नजर दौड़ाई जाए तो चारो तरफ लोगों को लुभाने के लिए दुकानें सज-धज कर तैयार है और गुलाल की खुशबू से बाजार महक गया है।
होली को देखते हुए बाजारों में विभिन्न प्रकार की पिचकारियां उपलब्ध है। एक तरफ जहाँ बाजार में आई गुलाल गन से इस बार जमकर रंगों की बौछार होगी तो वहीं, बच्चों के लिए सुंदर-सुंदर पिचकारियों की डिमांड भी कुछ कम नहीं है।
एक हफ्ते बाद मनाए जाने वाले होली पर्व को लेकर लोगों ने अभी से ही रंगों की खरीदारी करनी शुरू कर दी है।
आज रविवार को भी नाहन सहित पांवटा बाजार में होली की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान बच्चे जहां तरह-तरह की पिचकरिया लेते दिखाई दिए तो वहीं बड़ों ने भी खूब रंग खरीदा।
हर्बल गुलाल का क्रेज
बाजार में इस साल भी नेचुरल और हर्बल गुलाल का क्रेज भी काफी ज्यादा है। दुकानदार मार्किट में ग्राहकों के लिए होली के हर्बल रंग लेकर आए हैं।
इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी होली के लिए फूल, पत्तियों और सब्जियों से हर्बल गुलाल तैयार किया है।
होली से मात्र कुछ दिन पहले ही शहर में जगह-जगह स्टाल लगाकर यह हर्बल रंग लोगों को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।