SIT करेगी नरेंद्र गिरी की मौत की जांच
बीते दिन अखिल भारतीय अखाड़ा के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु के बाद मामला संदिग्ध होता जा रहा है।
आपको बता दें कि महंत की मौत को लोगों द्वारा हत्या बताया जा रहा है। वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते इसके अलावा मान सम्मान प्रशासकीय ताकत तथा शासन के लोगों के बीच उनका सम्मान तथा धाक थी, तो ही पुलिस मामले की हत्या के एंगल से जांच कर रही है। सुसाइड नोट खंगाल कर लोग चिन्हित कर रही है।
18 सदस्यीय टीम सरकार ने की गठित
सूत्रों के हवाले से खबर है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 सदस्य टीम बनाकर एसआईटी का गठन किया है। जिसमें CO अजीत सिंह चौहान इस टीम को लीड करेंगे।
तो वहीं पुलिस महंत नरेंद्र गिरि के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट से अहम सुराग मिले हैं। जिसमें नरेंद्र गिरी की मौत से पहले जिन जिन लोगों से बात हुई है उन सभी से पूछताछ की जाएगी।
गनर अजय सिंह नरेंद्र गिरी का बेहद करीबी था
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके शिष्य योग गुरु आनंद गिरि तथा लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके पुत्र संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस महंत के सरकारी गनर अजय सिंह से भी पूछताछ करेगी, अजय सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके द्वारा पुलिस को कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
दूसरी तरफ पुलिस के हाथ एक वीडियो भी लगा है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को जांच के दौरान 8 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था।
पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरि व आद्या व संदीप तिवारी के नाम का उल्लेख है पुलिस पूरी तरह जांच में जुट गई है।