in

Skoda Slavia : Skoda की इस सेडान को रखने का खर्च 0.50 पैसे/किमी से भी कम, धमाकेदार ऑफर के साथ 28 फरवरी को होगी लॉन्च

Skoda Slavia : Skoda की इस सेडान को रखने का खर्च 0.50 पैसे/किमी से भी कम, धमाकेदार ऑफर के साथ 28 फरवरी को होगी लॉन्च

Skoda Slavia : Skoda की इस सेडान को रखने का खर्च 0.50 पैसे/किमी से भी कम, धमाकेदार ऑफर के साथ 28 फरवरी को होगी लॉन्च

 

Skoda Slavia : कार निर्माता कंपनी Skoda भारतीय बाजार में अपनी mid size प्रीमियम सेडान लॉन्च करने जा रही है। कार की लॉन्चिंग डेट 28 फरवरी रखी गई है। आगे जानेंगे कैसा है कार का इंटीरियर….

Skoda ने अपनी इस कार Skoda Slavia को भी खासा लग्जरी बनाया है। जानकारी के मुताबिक इस कार में वेंटिलेटेड सीट्स और फेदर टच एयर कंडीशनिंग कंट्रोल के साथ शानदार केबिन और अपडेटेड टेक्नोलॉजी दी गई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसके इलावा इसमें एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्कोडा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और 6 स्पीकर के साथ एडवांस ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा। अपकमिंग सेडान में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स भी मिलते हैं।

Skoda Slavia : दो इंजन ऑप्शन भी है इसकी खासियत..

स्कोडा स्लाविया को दो इंजन ऑप्शन- 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन TSI और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर TSI दिए जाएंगे। पहला इंजन 113 bhp और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आएगा।

दूसरा इंजन 148 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आता है। 1.0-लीटर को तीनों वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है, जबकि 1.5 TSI केवल स्टाइल ट्रिम के साथ आएगा

क्या होगा स्कोडा स्लाविया का मेंटिनेंस खर्च….

स्कोडा ने लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने स्कोडा स्लाविया के लिए 4 साल का मेंटेनेंस पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के साथ स्लाविया के ऑनरशिप की कुल लागत सिर्फ 0.46 पैसे प्रति किमी होगी।

इसमें स्पेयर पार्ट्स की लागत, इंजन तेल की लागत और लेबर कॉस्ट शामिल होगी। पैकेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है।

क्या होगी Skoda Slavia की कीमत

हाल ही में लीक हुए एक डॉक्यूमेंट से लॉन्चिंग से पहले ही कीमत सामने आ चुकी है। डॉक्यूमेंट के मुताबिक, इसके बेस वेरिएंट 1.0 लीटर Active MT की कीमत 10.8 लाख रुपये होगी।

इसकी ऑनरोड कीमत 13.12 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी। जबकि टॉप मॉडल Slavia 1.5 TSI DSG की एक्स-शोरूम कीमत 17.7 लाख रुपये होगी। इसकी ऑनरोड कीमत 21.42 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

कुत्ते को बचाते हुए गई बाइक सवार की जान, हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा

कुत्ते को बचाते हुए गई बाइक सवार की जान, हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा

सड़क हादसा : 2 गाड़ियों में जोरदार टक्कर में 1 की मौत 5 गंभीर

सड़क हादसा : 2 गाड़ियों में जोरदार टक्कर में 1 की मौत 5 गंभीर