Fair deal
Dr Naveen
in

Smartphone का टच कर रहा है धीमी गति से काम तो करे ये काम, टच हो जाएगा नए जैसा…

Smartphone का टच कर रहा है धीमी गति से काम तो करे ये काम, टच हो जाएगा नए जैसा…
Shubham Electronics
Paontika Opticals

Smartphone का टच कर रहा है धीमी गति से काम तो करे ये काम, टच हो जाएगा नए जैसा…

Smartphone में टच पैनल के आने से इन डिवाइस को इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया है। लेकिन कई बार आपके फोन का टच काम करना बंद कर देता है या फिर बहुत धीमी गति से काम करता है। ऐसे में करे ये काम तो ये समस्या तुरंत गायब हो जायेगी….

Shri Ram

तकनीक के इस दौर में हर एक appliance touch के माध्यम से कार्य करने लगा है। जिसका एक सबसे बड़ा उदाहरण है स्मार्टफोन। लेकिन कई बार ये टच पैनल किसी बग या Glitch के कारण से ठीक से काम नहीं करते हैं, जिस वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यदि आपके फोन का टच पैनल सही काम नहीं कर रहा है तो परेशान न हो क्यों की हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिसके बाद यह समस्या हमेशा के लिए हल हो जाएगी।

मोबाइल रिस्टार्ट करें

अगर आपके स्मार्टफोन का टच सही तरीके से काम नहीं कर रहा है तो रिस्टार्ट एक अच्छा ऑप्शन है। रिस्टार्ट करने के लिए आप पावर बटन पर लॉन्ग प्रेस करके रखे आपके पास रिबूट का ऑप्शन आएगा जिसको क्लिक कर आपका फोन रिस्टार्ट हो जायेगा और आपके फोन का टच सही काम करने लगेगा।

JPERC 2025
Diwali 02

इस मोबाइल ऐप का करें इस्तेमाल

Diwali 03
Diwali 03

Touch Screen Dead Pixels Repair नामक ऐप का इस्तेमाल कर आप अपने फोन की टच की समस्या से निजात अप सकते है। यह समस्या आमतौर पर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से भी आ जाती है। इस ऐप के जरिए आप पिक्सल कैलिब्रेट करके आ रही परेशानी को ठीक कर पाएंगे। इसे आप प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

इस तरह करें डाउनलोड

Touch Screen Dead Pixels Repair ऐप एंटर करें इसके बाद आपको ऐप नजर आएगा, उसे डाउनलोड करें डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप ओपन करें ऐप ओपन होने के बाद अपने-आप स्क्रीन पर डेड पिक्सल को स्कैन करेगा और कैलिब्रेट करके फोन को रिस्टार्ट कर देगा।

स्क्रीन प्रोटेक्टर या Tempered ग्लास को हटाएं

आपने हाल ही में अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर नया टेम्पर्ड ग्लास या स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवाया है और इसके बाद से ही टच पैनल सही काम नहीं कर रहा है तो संभवतः इस प्रोटेक्शन ग्लास को सही तरीके से नहीं लगाया गया है। अगर ऐसा करने से भी आपका स्मार्टफोन ठीक से काम नहीं कर रहा है तो उसपर बताए गए तरीको से आप इसको ठीक कर सकतें है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

भाजपा के मंडल मिलन कार्यक्रम में सीएम जयराम तो पहुंचे लेकिन वो नहीं आए….

भाजपा के मंडल मिलन कार्यक्रम में सीएम जयराम तो पहुंचे लेकिन वो नहीं आए….

Best Health Tips : किन चीजों के सेवन से फेफड़े हो सकते हैं खराब ? इन आदतों में करे जल्द बदलाव

Best Health Tips : किन चीजों के सेवन से फेफड़े हो सकते हैं खराब ? इन आदतों में करे जल्द बदलाव