Fair deal
Dr Naveen
in

SRH vs PBKS IPL 2025 Match 27: फैंटेसी टीम प्रिडिक्शन और टिप्स – आज चलेगा किसका जादू?

SRH vs PBKS IPL 2025 Match 27: फैंटेसी टीम प्रिडिक्शन और टिप्स – आज चलेगा किसका जादू?

SRH vs PBKS IPL 2025 Match 27: फैंटेसी टीम प्रिडिक्शन और टिप्स – आज चलेगा किसका जादू?
Shubham Electronics
Diwali 01

SRH vs PBKS IPL 2025 Match 27: फैंटेसी टीम प्रिडिक्शन और टिप्स – आज चलेगा किसका जादू?

आईपीएल का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच में होने वाला है।यह मैच 12 अप्रैल शाम 7.30 हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

Shri Ram

जैसा कि पता ही होगा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हैदराबाद की टीम को इस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट बढ़ता गया, हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर चली गई है।

वहीं पंजाब किंग्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस की वजह से पांचवें नंबर पर टिकी हुई है।जहां हैदराबाद इस मैच को जीतकर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। वहीं पंजाब इस मैच को जीत कर अपनी उपस्थिति टॉप थ्री में सुनिश्चित करना चाहेगी। जिस वजह से यह बहुत ही रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

ऐसे में फेंटेसी टीम में किसे चुने , यह बड़ी दुविधा का सवाल होगा।ड्रीम 11 टीम बनाने के लिए सही खिलाड़ियों का चयन करना बेहद महत्वपूर्ण है।
आइए, इस मैच के लिए शीर्ष 11 खिलाड़ियों की प्रिडिक्शन पर नज़र डालते हैं

फैंटेसी टीम प्रिडिक्शन
बल्लेबाज
1- ट्रैविस हेड (SRH)
2- हाइनरिक क्लासेन (SRH) विकेटकीपर
3- ईशान किशन (SRH)
4- श्रेयस अय्यर (PBKS)
5- प्रियांश आर्य (PBKS)
ऑलराउंडर
6- मार्कस स्टोइनिस (PBKS)
7- ग्लेन मैक्सवेल (PBKS)
गेंदबाज
8- पैट कमिंस (SRH)
9- मोहम्मद शमी (SRH)
10- अर्शदीप सिंह (PBKS)
11- मार्को यानसेन (PBKS)

JPERC 2025
Diwali 02

 

Diwali 03
Diwali 03

इन 5 खिलाड़ियों से बचें
1- हर्षल पटेल (SRH)
2- अभिनव मनोहर (SRH)
3- जयदेव उनादकट (SRH)
4- हरप्रीत बराड़ (PBKS)
5- सुर्यांश शेडगे (PBKS)

कप्तान उपकप्तान विकेटकीपर किसे चुनें

विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए निश्चित तौर पर हाइनरिक क्लासेन (SRH) को ही चुने।
कप्तान चुनने के लिए यह देखें की दूसरी पारी में बैटिंग कौन कर रहा है?अगर हैदराबाद दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है तो ट्रैविस हेड (SRH) को कप्तान बनाएं और अगर पंजाब दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है तो श्रेयस अय्यर (PBKS) को कप्तान बनाएं।

ठीक इसी तरह अगर हैदराबाद दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी कर रही है तो हाइनरिक क्लासेन (SRH) को उप कप्तान बनाएं और अगर पंजाब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है तो मार्कस स्टोइनिस (PBKS) को उपकप्तान बनाएं।

 

 

पिच रिपोर्ट

हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां पहले ही मैच में 285 रन बने थे जिससे यह समझ आता है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए कितनी ज्यादा फायदेमंद है। शुरुआती कुछ ओवरों को छोड़ दें तो पूरे मैच में बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी रहते हैं।

यहां पर औसतन स्कोर 200 का बनता है।
जिस वजह से यह मान सकते हैं कि आज के मैच में भी दोनों पारियों में स्कोर 220 से 230 के आसपास रहने वाला है।

टिप्स
यह मैच पूरी तरह से बल्लेबाजों का मैच रहने वाला है।इसलिए अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को जगह दें।

इस मैच में निचले स्तर के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिलेगा तो बहुत ज्यादा ऑलराउंडर को अपनी टीम में जगह न दें।

स्पिनर्स को अपनी फैंटेसी टीम में बिल्कुल भी जगह ना दें उनके लिए इस पिच पर कुछ भी नहीं है।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के निचले स्तर के खिलाड़ियों को बिल्कुल भी टीम में ना रखें।

डिस्क्लेमर: हमारी टीम द्वारा तैयार की गई यह सूची केवल पाठकों की मदद के लिए तैयार की गई है जिसमें दिए गए सुझाव पूरी तरह से खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आंकलन के आधार पर तैयार किए गए हैं। इस सूची के द्वारा हम किसी भी प्रकार की हार जीत का दावा नहीं करते और पाठकों से निवेदन है कि वह इस खेल से जुड़े जोखिमों को लेकर सतर्क रहें और केवल मनोरंजन के लिए ही इस खेल को खेलें।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 324 मरीजों को मिला इलाज

पांवटा साहिब में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 324 मरीजों को मिला इलाज

Himachal Pradesh : यहाँ मजदूर ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम! आम के पेड़ पर लगाया फं+दा…..

Himachal Pradesh : यहाँ मजदूर ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम! आम के पेड़ पर लगाया फं+दा…..