Suspend : सिरमौर में रिश्वत लेते गिरफ्त में आया पटवारी सस्पेंड..
5 जनवरी को विजीलैंस की टीम ने 2 हजार रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार..
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित धौलाकुआं पटवार सर्कल में तैनात पटवारी को जिला प्रशासन ने रिश्वत लेने के मामले में रंगेहाथ पकड़ा जाने के बाद सस्पैंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 5 जनवरी को विजीलैंस की टीम ने मौके पर 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा था। जमीन के कागजात लेने की एवज में शिकायतकर्ता से 2 हजार रुपए की डिमांड आरोपी ने की थी।
विजीलैंस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया था।
डीसी सिरमौर आरके गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि धौलाकुआं पटवार सर्कल में लगे पटवारी भगत सिंह को रिश्वत लेने के मामले में सस्पैंड कर दिया गया है।
यह कार्रवाई विजीलैंस की रिपोर्ट मिलने के बाद की गई है। उन्होंने बताया कि निलंबित पटवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।