in

Term Insurance : कैसे तय करें अपना टर्म इंश्योरेंस का कवर ?

Term Insurance : कैसे तय करें अपना टर्म इंश्योरेंस का कवर ?

Term Insurance : कैसे तय करें अपना टर्म इंश्योरेंस का कवर ?

कम उम्र में लेने के क्या हैं फायदे, जरूर समझें

वर्तमान समय के अनुसार हम इंश्योरेंस को सिर्फ खर्च के रूप मे नहीं, इसे सुरक्षा कवच के रूप में देखना चाहिए, वर्तमान समय मे भारत में सिर्फ 3.7 फीसदी लोगों के पास ही इंश्योरेंस है, इसका मतलब यह का एक बड़ा हिस्सा बिना इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) के आज भी है।

आज के समय मे इंश्योरेंस नहीं खरीदना अपनों के साथ अन्याय है, तथा खासकर कोरोना जैसे वक्त में टर्म इंश्योरेंस (Term insurance) आपके परिवार की वित्तीय मदद में बहुत मदद करता है, इसलिए खुद के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए ही सही टर्म इंश्योरेंस को नज़रअंदाज़ न करें, अब सवाल यह है भी है कि कैसे चुनें टर्म इंश्योरेंस व क्यों हैं यह जरूरी ?

BMB01

क्यों होना चाहिए टर्म इंश्योरेंस?

आज के समय मे Term Insurance एक बेसिक जीवन बीमा पॉलिसी (Life insurance policy) है, जो कि आपको सुरक्षा का कवर प्रदान करता है, कई बार लोग टर्म प्लान को इसलिए टालते रहते हैं।

Bhushan Jewellers 04

वे लोग इसे एक तरह का खर्च समझते हैं, पर इसका प्रीमियम महंगा नहीं होता, यह सिर्फ 400 रुपए से इसकी शुरुआत होता है व इसमें अच्छा खासा लाइफ कवर भी मिलता है, यदि बीमाधारक की अचानक मृत्यु हो जाए तब उस स्थिति में परिवार को इंश्योरेंस की पूरी रकम यानि सम इंश्योर्ड मिलता है।

कैसे तय करें टर्म इंश्योरेंस का कवर ?

आज के समय मे टर्म इंश्योरेंस खरीदते वक़्त बहुत ध्यान देना पड़ता है, अपने इनकम बेस को समझिए व उसके आधार पर इंश्योरेंस कवर तय करना चाहिए, एवं एक्सपर्ट्स मानते हैं की इनकम के 15-20 गुना का लाइफ इंश्योरेंस होना चाहिए, तथा उम्र के हिसाब से भी यह कवर तय किया जा सकता है।

यदि आप 30 साल से कम उम्र के हैं तब इनकम का 25-30 गुना कवर लें सकते है, एवं 30-45 साल के बीच हैं तब इनकम का 15-20 गुना का बीमा लें सकते है तथा 45 साल से ऊपर है तब आप आय की 10 गुना रकम का बीमा होना चाहिए, इस तरह से आपकी इनकम पर कितने लोग निर्भर हैं, इसका आंकलन भी ज़रूरी करना चाहिए।

कम उम्र में लेंगे तो फायदे में रहेंगे

यदि आप जल्दी टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) खरीदते है तब यह समझदारी हैं, क्योकि कम उम्र में आप सस्ते प्रीमियम पर इंश्योरेंस को लॉक कर पाते है, तथा कम उम्र वालों का प्रीमियम कम होता है, एवं एकबार जो प्रीमियम दे दिया जाता है वही हमेशा के लिए फिक्स रहता है, इसलिए जितनी जल्दी खरीदा जाए टर्म इंश्योरेंस तब आप उतने ही फायदे मे रहेंगे।

ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस खरीदना बेहतर

• यदि आप टर्म इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदते है तब आपको किसी इंटरमीडियरी को कमीशन नहीं देना पड़ता है।

• यदि आप ऑनलाइन खरीदते है तब आपके लिए प्रीमियम की कीमत को कम कर दिया जाता है तथा इंश्योरेंस सस्ता मिलता है।

• आप ऑनलाइन खरीदते हैं तब खुद सारी डीटेल्स भरते हैं ऐसे में गलती की गुंजाइश कम हो जाता है।

• क्लेम करने के वक्त भी ऑनलाइन सेटलमेंट हो जाता है, इसके लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं।

• ऑनलाइन क्लेम आसानी से सेटल होता है।

• क्लैम के वक़्त कुछ कागजात आपको जमा करना पड़ते हैं जैसे कि डेथ सर्टिफिकेट, KYC और बैंक खाते की जानकारी देनी होगा।

• जब आप क्लेम करते है तब इसका पैसा सीधे आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाता है।

Written by Newsghat Desk

लहुसन, टमाटर, अदरक पर आधारित उद्योग लगाए सरकार : कुलदीप सिंह तंवर

लहुसन, टमाटर, अदरक पर आधारित उद्योग लगाए सरकार : कुलदीप सिंह तंवर

पांवटा साहिब में युवक में निगला विषाक्त, रैफर

पांवटा साहिब में युवक में निगला विषाक्त, रैफर