Fair deal
Dr Naveen
in

Term Insurance : जानें कितना होना चाहिए इंश्योरेंस कवर

Term Insurance : जानें कितना होना चाहिए इंश्योरेंस कवर
Shubham Electronics
Diwali 01

Term Insurance : जानें कितना होना चाहिए इंश्योरेंस कवर

पॉलिसी खरीदते वक्त इन बातों का भी रखें ध्यान

वर्तमान समय मे इंश्योरेंस लोगों के लिए एक जरूरत हो गया है, तथा कोरोना महामारी के दौर में लोगों को इसकी अहमियत समझ में आने लगा है।

यही वजह है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद भी लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस ब टर्म इंश्योरेंस लेने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, हालांकि थोड़े से फायदे के लिए मामूली गलतियां आपके टर्म इंश्योरेंस के दावे को बेकार कर सकता है, ऐसे में आज के समय में बेहद जरूरी है कि टर्म प्लान खरीदते समय ये चुनिंदा गलतियां न की जाएं।

कंपनी को दें पूरी जानकारी

यदि आप अपने या परिवार का टर्म इंश्योरेंश कराने वाले हैं तब यह बात अच्छी तरह समझ लें कि किसी भी तरह जानकारी छुपाना आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है, इसलिए बीमा पॉलिसी लेने से पहले पूरी जानकारी कंपनी को देवे तथा आपकी छोटी से गलती बाद में परेशानी का सबब बन सकती है।

लंबी अवधि का इंश्योरेंस लें

एक और गलती जो लोग करते हैं वह यह होता है कि प्रीमियम बचाने के चक्कर में लोग कम अवधि का प्लान खरीदने को अहमियत देने लगते हैं, पर यह किसी भी हिसाब से ठीक नहीं है, आज के समय मे विशेषज्ञों की राय है कि टर्म प्लान खरीदते समय छोटी अवधि का इंश्योरेंस लेने से बचें व इसमें वर्तमान में कम प्रीमियम जरूर चुकाना पड़ता है लेकिन पॉलिसी अवधि खत्म होने के बाद अगला प्लान खरीदने पर प्रीमियम का बोझ काफी बढ़ जाता है।

JPERC 2025
Diwali 02
कंपनियों का रिकॉर्ड चेक करें

आज के समय मे सबसे अहम हिस्सा है यह। हम कोई भी सामान या प्रॉपर्टी खरीदने से पहले पूरी पड़ताल जरूर करते हैं ऐसे में टर्म पॉलिसी लेते समय भी आपको इसे चेक करना बेहद जरूरी है, ऐसा इसलिए क्योकि पॉलिसी खरीदने से पहले दावा निपटारे को लेकर इंश्योरेंस कंपनियों का रिकॉर्ड जरूर जांच लें, यही नहीं, टर्म पॉलिसी खरीदने की योजना को भविष्य पर न छोड़ दें, आप इसे जितने जल्दी खरीदेंगे, आपको उतना ही कम प्रीमियम चुकाना पड़ेगा।

प्रीमियम को ही मानक न बनाएं
Diwali 03
Diwali 03

आज के समय मे टर्म प्लान चुनते समय अक्सर लोग प्रीमियम को ही मानक बना लेते हैं व सोचते हैं कि ज्यादा प्रीमियम या कम प्रीमियम वाले इंश्योरेंस लेते समय सोच में पड़ जाते हैं, एसे में आप सिर्फ प्रीमियम को ही मानक न बनाएं व अपने जरूरत के अनुसार ही इंश्योरेंस का चयन करें, व पॉलिसी के प्रीमियम व उसके लाभों के बारे में अच्छी तरह से तफ्तीश करना बेहद जरूरी है।

मेडिकल हिस्ट्री कतई न छुपाएं

कुछ लोग टर्म इंश्योरेंस लेते समय अपनी मेडिकल हिस्ट्री छुपाते हैं, वह इसलिए ऐसा करते हैं कि कहीं ये जानकारियां देने से उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी में रुकावट न आ जाए, या फिर उन्हें इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कहीं अधिक प्रीमियम न देना पड़े, व ऐसा करने पर दावे के समय दिक्कत आ सकता और बाद में भुगतान खारिज हो सकता है, इसलिये इन सभी बातों का ध्यान अवश्य रखे।

Written by newsghat

हाटी समुदाय ने कसी कमर, नही मिला जनजातीय दर्जा तो होगा चुनाव का बहिष्कार

हाटी समुदाय ने कसी कमर, नही मिला जनजातीय दर्जा तो होगा चुनाव का बहिष्कार

बिना चैट डिलीट किये बदलें व्हाट्सएप्प नम्बर…

बिना चैट डिलीट किये बदलें व्हाट्सएप्प नम्बर…