in

Term Insurance Plan Tips: Term Insurance Plan खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन अहम 5 बातों का रखें ध्यान, नही होगा नुकसान

Term Insurance Plan Tips: Term Insurance Plan खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन अहम 5 बातों का रखें ध्यान, नही होगा नुकसान
Term Insurance Plan Tips: Term Insurance Plan खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन अहम 5 बातों का रखें ध्यान, नही होगा नुकसान

Term Insurance Plan Tips: Term Insurance Plan खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन अहम 5 बातों का रखें ध्यान, नही होगा नुकसान

Term Insurance Plan Tips: वर्तमान समय में यदि आप टर्म प्लान लेने के बारे के सोच रहे है तब आज के समय में आपको विभिन्न बातों का ध्यान रखना होगा तभी आप अपने टर्म प्लान में सक्सेस हो सकते है, और आज हम आपको 5 टिप्स टर्म प्लान कैसे चुने के बारे में बताने जा रहे है जिसके मदद से आप आसानी से टर्म प्लान ले सकते हैं।

Term Insurance Plan Tips : बिलकुल न करें ये गलती, जो अधिकतर लोग करते हैं…

आज के समय में आमतौर पर यह देखा जाता है कि टर्म प्लान चुनते समय अक्सर लोग प्रीमियम को मानक बनाकर उसका चयन कर लेते है, और वह सोचते हैं कि कम प्रीमियम वाला टर्म प्लान खरीदना बेहतर और आसान होगा, पर यह सही नहीं है।

Bhushan Jewellers Nov

आज के समय में टर्म प्लान में खासतौर से सिर्फ प्रीमियम को मानक ना बनाएं, जबकि आपको अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर का चयन करना होता है, और विशेषज्ञ कहते हैं कि अपनी सालाना आमदनी के करीब 10 गुना तक का प्लान लेना चाहिए, ऐसे में आप टर्म प्लान चुनते वक्त प्रीमियम का ध्यान रखे।

Term Insurance Plan Tips: प्लान लेने से पहले कर लें बस इतनी सी जांच, होगा फायदा…

आज के समय में आपको टर्म प्लान लेते समय अपनी आंख तथा कान खुले रखना चाहिए, किसी की कही सुनी बातों में नही आना चाहिए।

इसका कहने का मतलब यह है कि जब भी आप किसी कंपनी से प्लान खरीदते है तब उससे पहले उसके बारे में ठीक उसी तरह से जांच पड़ताल कर लें, जैसे कि हम कोई भी महंगा सामान या प्रॉपर्टी खरीदने से पहले करते हैं।

ऐसे में उस कंपनी के दावा निपटारे के डाटा से लेकर प्लान के तहत मिल रहे फायदों के बारे में पूरी जांच आप कर सकते है और बीमा कंपनियों का रिकॉर्ड खंगालने से आपको सही प्लान चुनने में आसानी हो सकता है।

Term Insurance Plan Tips: बड़ी जरूरत बन गया बीमा

वर्तमान समय में बीमा सबकी (Insurance) सबसे बड़ी जरूरत बन गया है, तथा कोराना काल में इसकी अहमियत सभी को समझ आ गई।

आज के समय में फिर चाहे वो स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) हो, जीवन बीमा (Life Insurance) हो या फिर टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) हो, सब लेना चाहते हैं, पर इन्हें खरीदते समय कुछ गलतियां दावे के समय परेशानी खड़ी कर सकती हैं।

ऐसे में आप टर्म प्लान लेते समय खासतौर पर गलतियां करने से बचे, और इससे जुड़े कुछ खास टिप्स आपके लिए मददगार होंगे, तथा यह प्लान किसी अनहोनी की स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का क्लेम किया जाता है।

Term Insurance Plan Tips: कभी ऐसा निर्णय न लें, साबित हो सकता है घाटे का सौदा..

वर्तमान समय में आपको Term Plan खरीदते समय यह ध्यान में रखनी चाहिए कि आप आज के समय में प्रीमियम (Premium) बचाने के चक्कर में कभी छोटी अवधि का प्लान ना लें, तथा आमतौर पर आप टर्म प्लान 5, 10, 10, 30 या फिर 40 वर्ष की अवधि तक का आज के समय में ले सकते हैं, पर जरूरत के हिसाब से भी आप शॉर्ट पॉलिसी ले सकते हैं पर यह ठीक नहीं है।

आज के समय में विशेषज्ञों की मानें तब टर्म प्लान खरीदते समय छोटी अवधि का बीमा लेने से बचना चाहिए, और ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे प्लान लेते पर आपको भले ही अभी कम प्रीमियम चुकाना पड़े, पर आपको छोटे समय की पॉलिसी की अवधि खत्म होने के बाद अगला प्लान खरीदने पर प्रीमियम का बोझ काफी बढ़ जाता, ऐसे में टर्म प्लान लेते समय समयावधि का खास ध्यान रखें।

Term Insurance Plan Tips: कभी का छुपाएं ऐसे बात, जो बाद में बन सकती है मुसीबत का कारण..

वर्तमान समय में टर्म प्लान खरीदते वक्त सभी जानकारी दे, और कुछ व्यक्ति टर्म प्लान को खरीदते समय अपनी मेडिकल हिस्ट्री को छुपाते हैं।

ऐसे में ऐसा करने के लिए उनके पास एक बड़ा कारण यह होता है कि कहीं उनकी बीमारी के बारे में जानकारी देने से पॉलिसी में कोई रुकावट ना आ जाए, या फिर उन्हें बीमा पॉलिसी के लिए कहीं अधिक प्रीमियम न देना पड़ जाए।

ऐसा करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है तथा दावे के समय दिक्कत खड़ी कर सकती है, और यही नहीं जानकारी छुपाने के चलते दावे का भुगतान तक खारिज हो सकता है, ऐसे में आप सभी जानकारी प्लान टर्म लेते समय दे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

Relationship Tips : ऐसे पापा की परी के सपनों को मिलेगी उड़ान, पति हमेशा याद रखें ये 4 बातें ताउम्र करेगी पत्नी गुणगान

Relationship Tips : ऐसे पापा की परी के सपनों को मिलेगी उड़ान, पति हमेशा याद रखें ये 4 बातें ताउम्र करेगी पत्नी गुणगान

HDFC Car Loan Home Loan EMI Festive Offers: वाह एचडीएफसी बैंक में फेस्टिवल सीजन में मिला रहा सस्ता कार लोन होम लोन और भी बहुत कुछ, पढ़ें आपके लिए क्या है खास

HDFC Car Loan Home Loan EMI Festive Offers: वाह एचडीएफसी बैंक में फेस्टिवल सीजन में मिला रहा सस्ता कार लोन होम लोन और भी बहुत कुछ, पढ़ें आपके लिए क्या है खास