Tesla EV भारत में जल्द होगी लॉन्च! जानिए चुनौतियां, प्लानिंग और कीमत से जुड़ी बड़ी बातें
Tesla EV भारत में जल्द होगी लॉन्च! Elon musk के सपनों की कंपनी tesla, इलेक्ट्रिक वाहनों EV की श्रेणी में दुनिया की सबसे नंबर वन कंपनी मानी जाती है।
Tesla EV भारत में जल्द होगी लॉन्च! जानिए चुनौतियां, प्लानिंग और कीमत से जुड़ी बड़ी बातें
इस कम्पनी ने काफी कम समय में दुनिया के EV बाजारों में अपनी साख स्थापित कर दी है और जल्द भारत के बाजारों में भी अपनी EV कारें लॉन्च करने के लिए तैयार है। जी हां, जल्द ही एलोन मस्क भारत के बाजारों में भी अपनी EV गाड़ी दौड़ाने वाले हैं ।
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के श्रेत्र में नई क्रांति लाने में एलोन मस्क का काफी बड़ा योगदान है। इन्होंने वैश्विक स्तर पर पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के सब्सीट्यूट इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को समर्थन देते हुए सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा दिया है।
वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने के बाद अब एलॉन मस्क जल्द ही भारत के रास्तों पर भी अपनी गाड़ी दौड़ने वाले हैं।
हालांकि Tesla ने 2021 में ही भारत में प्रवेश करने की घोषणा कर दी थी परंतु कंपनी को इस घोषणा के बाद में भी कई प्रकार की चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ा था।
परंतु आखिरकार सभी परेशानियों का सामना करते हुए Tesla भारतीय बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतु रणनीति तैयार कर चुकी है।
Tesla को भारतीय बाजारों में कौन-कौन सी चुनौतियां का सामना करना पड़ा है …
बता दें 2021 में भारत में प्रवेश करने की घोषणा के बाद Tesla इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक सहायक कंपनी की स्थापना की गई थी।
कम्पनी का काम था भारत में Tesla के बिजनेस को बढ़ाना और यहां के रास्तों के लिए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल तैयार करना।
परन्तु राजनीतिक मुद्दे, सरकारी नीतियों, उच्च इंपोर्ट रेट और बुनियादी ढांचों की कमी की वजह से टेस्ला को भारत में बिजनेस शुरू करने से पहले कई प्रकार की रणनीतियां बनानी पड़ी।
Tesla की भारतीय बाजारों से जुड़ी योजनाएं
Elon musk की Tesla कंपनी जो वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बना रही है वह जल्दी भारत में भी अपनी पकड़ बनाने वाली है और इस काम को पूरा करने के लिए एलॉन मस्क की कंपनी द्वारा दीर्घकालीन रणनीति अपनाई जा रही है।
भारतीय बाजारों से जुड़ी योजनाओं के अंतर्गत एलोन मस्क चरण दर चरण प्रक्रिया पूरी करते हुए बाजारों पर पकड़ बनाने की प्लानिंग कर चुके हैं।
बता दे एलोन मस्क की Tesla भारत में जल्द ही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने वाली है जिसके लिए महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु की राज्य सरकार से बातचीत भी चल रही है।
इन राज्यों में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए जाएंगे जहां भारत के बुनियादी ढांचे को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का निर्माण किया जाएगा।
वहीं भारत के बाजारों में बेहतर पकड़ बनाने के लिए Tesla भारतीय कंपनियों के साथ भी साझेदारी की योजना बना रही है। साथ ही स्थानीय स्तर पर उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत किया जा रहा है।
इसके साथ ही भविष्य में हो सकता है Tesla बैट्री उत्पादन के लिए भारतीय कंपनियां को सहयोग करें।
भारतीय बाजारों को देखते हुए टेस्ला नई एव सस्ते EV मॉडल का विकास करने की योजना बना रही है।
जहां विदेश में Teslaकी गाड़ियां 1 करोड़ से 5 करोड़ के बीच बिक रही है वहीं भारत के बाजारों के लिए 20 से 25 लाख रुपए वाले मॉडल तैयार किए जाएंगे।
Tesla, electric vehicle को चार्ज करने के लिए भी सुपर चार्जिंग तकनीक भी भारत में लाने वाली है जिसके लिए निवेश योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
इस पूरी प्रक्रिया के लिए Tesla भारत सरकार और निजी कंपनियों के साथ साझेदारी करने की योजना भी तैयार कर चुकी है।
वहीं वैश्विक स्तर पर सस्टेनेबल व्हीकल की पहल को प्रमोट करने के लिए Tesla सब्सिडी और टैक्स बेनिफिट के साथ भारत के बाजारों में गाडियां लांच करने वाली है।
यदि Tesla भारत में बाजारों पर पकड़ बना लेती है तो Tesla को कौन-कौन सी चुनौतियों से गुजरना होगा
Tesla यदि भारत के बाजारों पर अपनी पकड़ बना लेती है और यहां इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल लॉन्च करती है तो सबसे पहले Tesla को भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी जैसे टाटा मोटर्स, हुंडई, एमजी मोटर जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
इसके अलावा Tesla को इन कंपनियों के EV दामों को ध्यान में रखते हुए अपनी प्रीमियम गाड़ियों के दाम निर्धारित करने होंगे।
साथ ही Tesla को भारत के कंस्यूमर को Tesla EV गाड़ियों के प्रति आकर्षित करने हेतु भरपूर सब्सिडी और टैक्स बेनिफिट भी उपलब्ध कराना पड़ेगा।
वहीं Tesla की गाड़ियां सुपर चार्जिंग तकनीक से चार्ज होती है ऐसे में Tesla को चार्जिंग नेटवर्क भी विकसित करना होगा।
आखिर में…
जानकारों की माने तो Tesla इन सारे मुद्दों पर पहले से ही अपना होमवर्क कर चुकी है और जल्द ही सभी बाधाओं को पार करते हुए Tesla भारतीय बाजारों में अपने EV मॉडल लॉन्च करने वाली है।
Tesla के EV मॉडल भारत में लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक क्रांतिकारी बदलाव आ जाएगा।
इससे सुपर चार्जिंग इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा जिससे पर्यावरण संरक्षण तो होगा ही साथ ही सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाई गई प्रीमियम रेंज की गाड़ियां भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी।