in

Tips for good impression : किसी को भी बातों से इंप्रेस करने से पहले जान ले क्या है आपकी Body Language, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलतियां

Tips for good impression : किसी को भी बातों से इंप्रेस करने से पहले जान ले क्या है आपकी Body Language, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलतियां

Tips for good impression : किसी को भी बातों से इंप्रेस करने से पहले जान ले क्या है आपकी Body Language, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलतियां

 

Personality Development Tips:

Indian Public school

अक्सर हम किसी से भी बातचीत करते समय अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान नहीं देते हैं ऐसे में होता यह है कि सामने वाला आपकी बातों से इंप्रेस तो कतई नहीं होता है, बल्कि आपकी बात सुनने में भी कोई इंटरेस्ट जाहिर नहीं करता है, अगर ऐसा है तो आपको कुछ बातों का विशेषकर ध्यान रखना चाहिए।

Bhushan Jewellers 2025

तो आइए जानते हैं किन बातों को ध्यान में रखकर आपको सामने वाले से बातचीत करनी है कि जिससे वह आपकी बातों से इंप्रेस हो जाए और आपकी बात सुनने में दिलचस्पी जाहिर करे।

How To Impress Someone:

Body Language:

जब हम किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत कर रहे होते हैं तो हमारा यह प्रयास रहता है कि सामने वाला हमारी बातों से इंप्रेस हो और हमारे कॉन्फिडेंस को देखकर यह लगे कि हम बहुत समझदार हैं।

लेकिन, हमारी बॉडी लैंग्वेज एकमात्र ऐसा तरीका है जिससे आप अपनी बात को अर्थ का अनर्थ दोनों में परिवर्तित कर सकते हैं मतलब कि यदि आपकी बॉडी लैंग्वेज सही है तो आपसे सामने वाला व्यक्ति बॉस को या क्लाइंट कोई वो कोई भी हो आपकी बातों से इंप्रेस होगा और आपकी इमेज उनकी नजरों में अच्छी बनेगी, जबकि यदि आपकी बॉडी लैंग्वेज सही नहीं है तो सामने वाला व्यक्ति बातों को ओवरकॉन्फिडेंस में झुका हुआ माने लगता है और आपकी बातों को आई गई में लेने लगता है।

दिखावटी मुस्कुराहट

अक्सर सामने वाला व्यक्ति आपकी हंसी या मुस्कुराने को देखकर आपकी और आकर्षित होता है, जबकि दिखावटी हंसी या फिर बिना बात पर हंसना आपकी उस मूर्खता को दर्शाता है, इसलिए अपनी न्यूट्रल और सामान्य मुस्कुराहट बरकरार रखें यही आपके लिए अच्छा होगा।

आंखे चुराना

किसी भी व्यक्ति से बात करते समय आई कांटेक्ट बनाकर रखने से सामने वाले व्यक्ति का आप पर पूरा ध्यान रहता है वह आपको पूरी अटेंशन देता है तो तो आपकी बातों को ध्यान से सुनता भी है। इसकी अपेक्षा में यदि आप आंखें चुराते हैं तो आप उनकी नजर में सही नहीं माने जाएंगे, इसके अलावा अगर आप हर वक्त आंखें मिला कर बात नहीं कर सकते तो बीच-बीच में आपको आई कांटेक्ट करना बहुत जरूरी होता है।

पोश्चर पर ध्यान ना देना

आपने देखा होगा कि कई लोग बात करते समय हिलते बोलते रहते हैं हाथ-पैर इधर-उधर हिलाते दूर आते रहते हैं और सामने वाला आपकी बात में फोकस ना कर कर आपकी बॉडी लैंग्वेज को नोटिस करने लगता है ऐसे में आपको अपने हाथों को सामने की तरफ रखना है और पैर इधर-उधर नहीं हिलाने हैं कंधों को झुका कर नहीं खड़े होना चाहिए साथी दोनों हाथ पॉकेट में या मोड़ कर भी खड़े होना सही नहीं माना गया है यानिके अपना पोश्चर आप को मेंटेन करना आना चाहिए।

चिल्लाकर बात करना

जी क्या चिल्लाकर बात करने की अपेक्षा आपको सॉफ्ट स्पोकन होना बहुत जरूरी है क्योंकि नर्मता से बात करने वाले और साफ बोली बोलने वाले अपशब्द मुक्त भाषा का प्रयोग करने वाला व्यक्ति सबको पसंद आता है ना कि चिल्लाकर बात करने में पर 10 लोगों को अपनी बात को सुनाने वाला व्यक्ति।

अपनी बढ़ाई करना या यहां-वहां की बातें

यदि आप किसी से भी बात करते समय सिर्फ अपने ही बारे में बात करें अपने ही बढ़ाया करते चले जा रहे हैं तो ऐसे में सामने वाला व्यक्ति आपकी बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं रखेगा, इसलिए बेहतर होगा कि आप मुद्दे की बात करें और सामने वाले की बात को भी समझे।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब : बंदरों के आतंक से जीना हुआ मुहाल, घर और बाहर कहीं सुरक्षित नहीं है बच्चे

पांवटा साहिब : बंदरों के आतंक से जीना हुआ मुहाल, घर और बाहर कहीं सुरक्षित नहीं है बच्चे

HPU शिमला में UP से पढ़ने आए छात्र के साथ हॉस्टल में मारपीट

HPU शिमला में UP से पढ़ने आए छात्र के साथ हॉस्टल में मारपीट