Twitter New Logo: अब ट्विटर पर नही दिखेगी नन्ही चिड़िया, ट्विटर के नए लोगो पर दिखेगा ये कुत्ता
Twitter Logo Change: जैसा कि ऐलान मस्क के बारे में प्रचलित है कि वे अपने ट्वीट से दुनिया को चौंकाते रहे हैं। दूसरा क्रिप्टो करेंसी के प्रति उनका लगाव भी किसी से छुपा नहीं है।
बीती रात भी ऐलान ने नया ट्वीट कर दुनिया भर को चौंका दिया। ट्विटर के लोगो में नीले रंग की चिड़िया की जगह कुत्ते को दिखाया गया है।
एलन मस्क के ट्वीट से लगता है कि ट्विटर का लोगो बदल गया है. साथ ही डॉगकॉइन क्रिप्टो की कीमत आधे घंटे में 20 फीसदी तक उछल गई है।
Twitter New Logo: अब ट्विटर पर नही दिखेगी नन्ही चिड़िया, ट्विटर के नए लोगो पर दिखेगा ये कुत्ता
Twitter Logo Change: ट्विटर का नीली चिड़िया अब परवान चढ़ चुका है। इसकी जगह एक कुत्ते (Doge) ने ले ली है। ट्विटर पर दिख रहा नया लोगो और एलन मस्क का ट्वीट एक जैसा ही लग रहा है।
बीती रात ट्विटर यूजर्स उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने ट्विटर पर नीले रंग की चिड़िया की जगह कुत्ते का लोगो देखा। देखते ही देखते ट्विटर पर यूजर्स के ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। ट्विटर पर #DOGE टॉप ट्रेंड करने लगा।
लोग एक-दूसरे से पूछ रहे थे कि क्या ट्विटर के लोगो में कुत्ते को सभी ने देखा है। लंबे समय तक लोगो एक जैसा रहा तो यूजर्स को लगा कि मस्क ने वाकई ट्विटर का लोगो बदल दिया है ?
Twitter Logo Change: एलोन मस्क ने खुद ट्वीट किया
देर रात एलन मस्क का ट्वीट आया तो समझ आया कि ट्विटर हैक नहीं हुआ है बल्कि इसमें खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क का हाथ है। मस्क ने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है।
ट्रैफिक पुलिसवाले के हाथ में एक लाइसेंस था, जिस पर एक नीले रंग की चिड़िया की तस्वीर थी। कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है।
मस्क के इस पोस्ट से लगता है कि उन्होंने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। अब ट्विटर पर नीले रंग की चिड़िया की जगह कुत्ता नजर आएगा। मस्क ने सोमवार तड़के भी ऐसा ही पोस्ट किया था।
Twitter Logo Change: डॉगकॉइन 30 फीसदी उछला
ट्विटर द्वारा अपनी वेबसाइट और मोबाइल ब्राउजर पर लोगो बदलने के बाद सिर्फ आधे घंटे में लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी डॉगकोइन की कीमत 20 फीसदी उछल गई। डॉगकॉइन को मेमेकॉइन के नाम से भी जाना जाता है। एलोन मस्क लंबे समय से डॉगकॉइन को बढ़ावा दे रहे हैं। उनके ट्वीट्स ने इस क्रिप्टोकरंसी की कीमत को काफी प्रभावित किया है।
Twitter Logo Change: फरवरी में भी दिए थे संकेत
एलोन मस्क ने फरवरी में एक ट्वीट किया था। इस पोस्ट में सीईओ की कुर्सी पर एक कुत्ता बैठा हुआ था। इस कुत्ते का नाम फ्लोकी है।
ये शीबा इनु नस्ल का कुत्ता है। मस्क ने पोस्ट में लिखा कि ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह अन्य लोगों की तुलना में काफी बेहतर है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।