Two Wheeler Insurance: रिलायंस टू व्हीलर इंश्योरेंस से कम प्रीमियम पर पाएं हर मोड़ पर सवारी की सुरक्षा
Two Wheeler Insurance: आमतौर पर हमने देखा होगा कि हर कोई कार के इंश्योरेंस को लेकर बेहद सतर्क होता है परंतु बात जब टू व्हीलर की आती है तो लोग काफी आनाकानी करते हैं। परंतु टू व्हीलर को भी उतनी ही देखभाल और उतनी ही सुरक्षा की जरूरत होती है।
Two Wheeler Insurance: रिलायंस टू व्हीलर इंश्योरेंस से कम प्रीमियम पर पाएं हर मोड़ पर सवारी की सुरक्षा
वही बात जब टू व्हीलर इंश्योरेंस की हो तो टू व्हीलर इंश्योरेंस न केवल आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस सुनिश्चित करता है परंतु आपके जेब को भी दुर्घटना के दौरान सुरक्षित रखता है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दे सड़क परिवहन कानून के अनुसार प्रत्येक वाहन चालक के पास थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी है।

वही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ यदि आप एक ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं जो आपको कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करें तो यह आपकी गाड़ी के लिए भी काफी सुरक्षित विकल्प होता है। ऐसे में Reliance Two Wheeler Insurance Policy सबसे बेहतरीन विकल्प सिद्ध होता है जो कम प्रीमियम पर आपको वाइड रेंज का कवर उपलब्ध कराता है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

क्या है Reliance Two Wheeler Insurance Policy की विशेषताएं
● रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा टू व्हीलर इंश्योरेंस की विभिन्न योजनाएं प्रदान की जा रही है।
● यह इंश्योरेंस स्कीम न केवल थर्ड पार्टी कवर प्रदान करती है बल्कि आपके खुद के वाहन के डैमेज को भी कवर करती है।
● यहां आपको 8500 से ज्यादा कैशलैस गैरेज का नेटवर्क मिलता है।
● इसके अलावा यहां इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस है जिसमें समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
● यहां पर आपको मिलता है 24×7 कस्टमर सर्विस सपोर्ट।
● साथ ही यह पॉलिसी इंस्टेंट जारी कर दी जाती है।
● और यदि किसी वर्ष आप बीमा का कोई क्लेम नहीं लेते तो अगली बार प्रीमियम पर छूट मिलती है।
रिलायंस टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रकार
रिलायंस टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी दो प्रकार से इंश्योरेंस उपलब्ध कराता है।
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जो भारत सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है, जिसमें यदि आपके वाहन से किसी अन्य व्यक्ति या वाहन को क्षति हुई तो कंपनी उसकी क्षति और मृत्यु की भरपाई करती है।
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस: इसमें थर्ड पार्टी कवर के साथ-साथ आपके वाहन की क्षति की भी भरपाई की जाती है।
रिलायंस टू व्हीलर इंश्योरेंस कवरेज कौन-कौन से क्षतिपूर्ति करता है
● रिलायंस टू व्हीलर इंश्योरेंस कवरेज दुर्घटनाओं से वाहन की क्षति में भरपाई करता है।
● चोरी या वाहन का पूरा नुकसान भरता है।
● प्राकृतिक आपदाओं में वाहन को सुरक्षा देता है।
● दंगे, आगजनी इत्यादि में इंश्योरेंस कवरेज देता है।
● थर्ड पार्टी देनदारी में इंश्योरेंस कवरेज उपलब्ध कराता है।
● इसके अलावा व्यक्तिगत दुर्घटना कवर भी प्रदान किया जाता है।
इस इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत कौन सी घटनाएं सम्मिलित नहीं की जाती
● बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दौरान हुई घटनाएं
● शराब या नशे के दौरान हुई घटनाएं
● गाड़ी पर आई खरोचे या सामान्य घिसाव
● बीमा अवधि समाप्त होने के बाद हुई घटनाएं
● जानबूझकर गाड़ी को किया गया नुकसान
यहां पॉलिसी क्लेम किस प्रकार लिया जा सकता है
● रिलायंस टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बाद यदि आप पॉलिसी क्लेम करना चाहते हैं तो आपको दुर्घटना के तुरंत बाद कंपनी के हेल्पलाइन नंबर या वेबसाइट पर लॉगिन कर संपर्क करना होगा।
● इसके बाद आपको क्लेम फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
● आपके द्वारा प्राप्त की गई शिकायत के आधार पर वाहन का सर्वे किया जाएगा और रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
● आपके वाहन को कैशलैस गैरेज में मरम्मत के लिए ले जाया जाएगा।
● यदि आपने किसी अन्य गैरेज से वाहन ठीक करवाया तो आपको क्लेम अप्रूव होने के बाद भुगतान किया जाएगा।
रिलायंस टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी किस प्रकार खरीदें
● रिलायंस टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए आप रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
● वहां आपको टू व्हीलर इंश्योरेंस का विकल्प चुनना होगा।
● इसके बाद आपको वाहन की जानकारी ,पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी और प्रीमियम कैलकुलेट करना होगा।
● प्लान चुनकर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
आपके द्वारा पेमेंट प्राप्त होते ही पॉलिसी आपको मेल द्वारा प्रदान कर दी जाती है।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!