in

UPSC full form in hindi | UPSC क्या है ? UPSC की पूरी जानकारी हिंदी में।

UPSC full form in hindi | UPSC क्या है ? UPSC की पूरी जानकारी हिंदी में।
UPSC full form in hindi | UPSC क्या है ? UPSC की पूरी जानकारी हिंदी में।

UPSC full form in hindi | UPSC क्या है ? UPSC की पूरी जानकारी हिंदी में।

 अगर आप सरकारी अधिकारी बनने की सोच रहे हैं और उस से सम्बंधित  UPSC full form in hindi | UPSC क्या है ? UPSC की पूरी जानकारी हिंदी में हासिल करना चाहते हैं , तो यह पोस्ट आपके लिए है ।

हम आपको इस पोस्ट द्वारा UPSC के साथ  सम्बंधित कुछ बहुत ही ज़रूरी बातें इस पोस्ट द्वारा बताने जा रहे हैं, जिन से आपको UPSC के बारे में पूरे विस्तार में जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप अपनी सरकारी परीक्षाएँ आसानी से दे पाएँगे ।

UPSC की Full  Form 

Bhushan Jewellers Nov

 UPSC  की full फ़ोरम है :Union Public service Commision  जो कि से  बना है  Public service commission  हिंदी में इसे संग लोक सेवा आयोग कहते हैं ।

 UPSC क्या है ?  

 UPSC की परीक्षा देने से पहले ये पता होना ज़रूरी है कि  UPSC आख़िर है क्या , तभी आप UPSC की परीक्षाएँ आसानी से दे पाएँगे ।  तो चलिए जानते हैं UPSC क्या है ?

 UPSC , हमारे देश की एक इग्ज़ैम बोर्ड अथवा एक एजेन्सी जो हर साल सिवल सर्विसेज़ और अन्य कई पदों  की परिक्षयों को आयोजित  करता है ,यानी क़ि  सरकारी नौकरियों की श्रेणियों के आधार पर कहें तों श्रेणी A और श्रेणी B   की परिक्षयों को आयोजित करता है ,  जिन परिक्षयों में अनगिनत भारतिए भाग लेते हैं , पर यह परीक्षा अत्यंत कठिन होती है, इस कारण इन परिक्षयों केवल कुछ ही व्यक्ति आगे बढ़ते हैं और जीत हासिल करते हैं । UPSC की परीक्षा में पास हो कर , एक व्यक्ति IAS , IPS अथवा अन्य कई पोस्टों पर  नियुक्त होते हैं ।

 UPSC का मुख्य दफ़्तर दिल्ली में है । UPSC की वेब्सायट https://www.upsc.gov.in है इस वेब्सायट से आप UPSC के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

UPSC की  परीक्षाएँ  देने के लिए कुछ योग्यताएँ 

UPSC की परीक्षाएँ देने के लिए कुछ ज़रूरी योगतयों का होना ज़रूरी है जो कि  निमनलिखित हैं :

 शिक्षा : UPSC का उम्मीदवार बनने  के लिए , ज़रूरी है कि आपके पास कम से कम ग्रैजूएशन की डिग्री ज़रूरी हो ,या अगर आप अपनी डिग्री के अंतिम साल में हैं तो भी आप UPSC की परीक्षा के उम्मीदवार बन सकते हैं ।

 आयु : UPSC की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु , वैसे तो  कम से कम २१ साल की होनी चाहिए , पर आयु उमीदवर की जाती के आधार पर भी पर  भी निर्धारित की गयी है  , जो की निमनलिखित है :

जाती :  निश्चित  आयु 

 General Category :    21-32

OBC : 21- 35 

SC/ST :21-37

 नागरिकता : UPSC का उम्मीदवार होने के लिए भातिए होना ज़रूरी है , कोई भी  भारतिए नागरिक UPSC की परीक्षा दे सकता है । 1962  में आए सिक्किम अथवा अन्य देश से जो  शरणार्थी भारत आए थे , भारत के नागरिक होने की हैसीयत से वो भी वो भी UPSC की परीक्षा दे सकते हैं ।

 परयासों का बंधन :  UPSC की परीक्षा देने के लिए परयासों के भी कुछ बंधन हैं , जो की आयु के समान , जाती पर निर्भर करता है , जो कि  निम्मलिखित अनुसार है:

 जाती                     प्रयासों की गिनती 

 General category : 6 प्रयासों तक का बंधन 

OBC                      : 9 परयासों का बंधन 

SC/ST                   :  अनगिनत  प्रयास  बंधन नहीं ।

 

UPSC की भिन्न – भिन्न परीक्षाएँ 

 UPSC के आंतरगत बहुत सारी परिशाएँ आती है जिन में से कई निम्मनलिखित हैं :

  • Indian Administrative services  Exam
  •  Indian Police Service Exam
  •  Civil Service Exam
  • CISF 
  •  Combined defense service Exam 
  • Central Armed Police Force Exam
  • Joint Medical Services Exam 
  •  Indian Forest Service Exam

UPSC की परिक्शायों के लिए कैलंडर 

 UPSC की परीक्षा की तिथि तह करने के लिए सरकार एक पूरा कल्लेंडर तयार करती है जो कि  निम्मनलिखित टेबल  में  मोजूद है , आप इस कलेंडर के हिसाब से परिक्षयीयों की तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

दस्तावेज़ अपलोड की तिथि
वार्षिक तिथि-पत्र 2022 17/08/2021
वार्षिक तिथि-पत्र 2021 09/03/2021

 

UPSC की भर्ती प्रक्रिया 

 UPSC की भर्ती परिकरएब कुल तीन level से हो कर गुजरती  है :

 

  • Prelims :Prelims की परीक्षा का पहला चरण है , प्रेलिमस की परीक्षा , आगे  दो चरणों में विभाजित है । प्रेलिमस की परीक्षा को पास करने के लिए कुल , दो परीक्षाएँ देनी होती हैं । यह दो परीक्षाएँ केवल , आगे के लेवल तक जाने के लिए होती हैं,  इन परिक्षयों के आंको को फ़ाइनल में नहीं शामिल किया जाता ।
  • Mains : Mains ki परीक्षा अपने नाम के जैसे बहुत  ज़रूरी होती है। इसी के आधार पर इंटर्व्यू के मेरिट लिस्ट तैयार  की जाती है। इस चरण में कुल ९ पेपर होते हैं ,हर पेपर डिस्क्रिप्टिव टाइप होता है , इन में कुल दो भाषा समबंधित पेपर होते हैं जो की सिर्फ़ क्वालिफ़ाई करने ही ज़रूरी होते हैं , बाक़ी के सात पेपर ४-५ दिनों के अंतराल में करवाए जाते हैं ।इन सात पेपेरस में कुल २५% अंक प्रपात करना अनिवार्य है।

 

  •  Interview / Personality Test :  Interview / Personality Test : ये UPSC के परीक्षण का आख़री चरण है , उम्मीदवार जब mains की परीक्षा में से क्वालिफ़ाई कर जाता है तो वो इस चरण में आ जाता है । इस चरण में उम्मीदवार से पूछे गये भिन्न – भिन्न प्रश्नों के पर उम्मीद का अपने निश्चित पद के चुनाव किया जाता है।

UPSC Exam के लिए कुछ टिप्स :

 NCERT की किताबों का अद्ध्य्न करिए : UPSC की परीक्षा के लिए   चुने हुए हुए विषेय  की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है , इस के लिए ज़रूरी है कि  , हम उस विशेय का अच्छी तरह से अध्ययन करें । किसी भी विशेय का अच्छी तरह से अध्ययन करने के लिए NCERT से अच्छा और कोई विकल्प नहीं है। क्यूँकि NCERT में हमें हर एक विशेय समबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी पाई जा सकती है।

Current  Affairs की जानकारी रखना : UPSC का Exam , देने वालों के लिए current Affairs की जानकारी रखना बहुत ज़रूरी है ।Current  Affairs  के लिए आप लेटेस्ट न्यूज़  चेन्नेल को फ़ॉलो कर सकते हैं । आप Current  Affairs की जानकारी पाने के लिए , हमारे न्यूज़ चेन्नेल को भी फ़ॉलो कर सकते हैं ।

 किसी अच्छे कोचिंग centre से ट्रेनिंग लेना : अगर आप UPSC की परीक्षा देने के लिए इश्क़ हैं तो ज़रूरी कि आप पूर्ण रूप से हर विशेय को अपने ध्यान में रखें इसके के लिए ज़रूरी है कि आप एक अच्छे कोचिंग centre से ट्रेनिंग  ले , जहाँ पर आपको हर विशेय का अध्ययन अच्छी  तरह से करवाया जाए।

Written by newsghat

Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi | नेहा कक्कड़ जीवन परिचय

Neha Kakkar Wikipedia Biography In Hindi | नेहा कक्कड़ जीवन परिचय

Urdu Shayari in hindi 2 line romantic

Urdu Shayari in hindi 2 line romantic