WhatsApp: वॉट्सएप में आया शानदार फीचर! साइबर अटैक पर लगेगी ब्रैक, जल्द ऑन कर ले ये नई सेटिंग्स
WhatsApp: मेटा के एप WhatsApp ने एक बार फिर शानदार फीचर्स पेश किया है, जोकि यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है। यह कमाल का फीचर साइबर अटैक (Cyber Attack) को रोकने में सक्षम है, जिससे यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित हो पाएगी।

WhatsApp: वॉट्सएप में आया शानदार फीचर! साइबर अटैक पर लगेगी ब्रैक, जल्द ऑन कर ले ये नई सेटिंग्स
जी हां, कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर एक नई “Strict account settings” को ऐड किया है। यह खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें साइबर हमलों का सबसे ज्यादा खतरा रहता है, जैसे पत्रकार या सार्वजनिक हस्तियां।

क्या है ‘स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स’
कंपनी द्वारा WhatsApp पर एक नई स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स को ऐड किया है जिसे ‘लॉकडाउन-स्टाइल’ फीचर का नाम दिया गया है। अगर आप इस सेटिंग को ऑन करते है तो आपके अकाउंट पर एक मजबूत सुरक्षा कवच लग जाएगा, जिससे hackers या अनजान लोग आपकी जानकारी चोरी नहीं कर पाएंगे।


इसे चालू करते ही अनजान नंबरों से आने वाली कॉल खुद-ब-खुद साइलेंट हो जाएंगी और कोई भी अनजान व्यक्ति आपको वीडियो से लेकर फोटो या फाइल तक नहीं भेज पाएगा।
यह फीचर मैसेज में आने वाले लिंक का Preview बंद कर देता है और अनजान लोगों से आने वाले फालतू मैसेज को रोक देता है। इसे ऑन करते ही Two-Step Verification अपने आप चालू हो जाता है।

कैसे ऑन करें स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स
इस सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपनी WhatsApp एप ओपन करें।
अब आपको सेटिंग्स में जाना होगा और यहाँ प्राइवेसी में क्लिक करें।
अब एडवांस्ड में जाकर यह सेटिंग्स ऑन किया जा सकता है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


