WhatsApp News Update: आपका व्हाट्सएप अकाउंट भी हो सकता है बैन ? जानें व्हाट्सएप ने क्यों बैन किए भारत के 47 लाख अकाउंट
WhatsApp News Update: वॉट्सऐप ने मार्च 2023 में भारत में 47 लाख से अधिक यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इस कार्रवाई का कारण भारतीय कानून और वॉट्सऐप के नियमों का उल्लंघन करने वाले यूजर्स हैं।
वॉट्सऐप की मासिक रिपोर्ट के अनुसार, 1 से 31 मार्च 2023 के दौरान कंपनी ने 4,715,906 भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया।
WhatsApp News Update: आपका व्हाट्सएप अकाउंट भी हो सकता है बैन ? जानें व्हाट्सएप ने क्यों बैन किए भारत के 47 लाख अकाउंट
वॉट्सऐप को 4,720 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 4,316 शिकायत में अकाउंट बैन करने की मांग की गई थी। हालांकि, वॉट्सऐप ने केवल 585 शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई की है।
वॉट्सऐप ने पिछले महीनों में भी कई अकाउंट्स को बैन किया था। फरवरी में 46 लाख, जनवरी में 29 लाख, दिसंबर में 36 लाख और नवंबर में 37 लाख अकाउंट्स को बैन किया गया था।
WhatsApp News Update: व्हाट्सएप ने क्यों किए लाखों अकाउंट बैन
अकाउंट्स को बैन करने के पीछे कारण होते हैं गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने या परेशान करने, नफरत फैलाने या किसी को उकसाने वाला कंटेंट शेयर करना।
वॉट्सऐप नियमों के उल्लंघन करने वाले यूजर्स के अकाउंट बैन किए जाते हैं। इसके अलावा, यदि कोई यूजर कंपनी के नियम और शर्तों का उल्लंघन करता है, तो उसके अकाउंट को बैन किया जा सकता है।
WhatsApp News Update: ये नया फीचर है शानदार
हाल ही में, वॉट्सऐप ने एक नया फीचर जारी किया है, जिसके तहत यूजर्स एक ही अकाउंट को एक साथ 4 फोन में इस्तेमाल (लॉग-इन) कर सकेंगे।
पहले यह फीचर सिर्फ WhatsApp Web के जरिए फोन और PC (डेस्कटॉप) दोनों में उपलब्ध था, लेकिन अब यह फीचर फोन के लिए भी मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक, वॉट्सऐप का यह नया फीचर कुछ ही हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। इस फीचर का परीक्षण पहले WhatsApp Beta यूजर्स के लिए किया ग
वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी META के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस नई फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘अब आप एक साथ चार फोन पर वॉट्सऐप लॉग-इन कर सकेंगे।’
यह नई सुविधा यूजर्स के लिए सुविधा बढ़ाने वाली है, क्योंकि अब वे अपने एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को कई उपकरणों पर इस्तेमाल कर सकेंगे।
इससे यूजर्स को नई अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होगी, और वे अपने संपर्कों, संदेशों और मीडिया को सभी उपकरणों पर सिंक्रनाइज़ कर सकेंगे।
यह फीचर वॉट्सऐप की प्रतिस्पर्धियों के साथ प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी करेगा और यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा।