Xiaomi लेकर आई नई बैटरी टेक्नोलॉजी, जानें इसकी खासियत
10 गुना तक बढ़ जाएगी बैटरी कैपेसिटी, जानें इसकी खासियत
आज के समय मे यदि आपके पास स्मार्टफोन है तब इसकी चार्जिंग कैपेसिटी सबसे महत्वपूर्ण होता है, आज के समय मे यह एक महत्वपूर्ण पहलू है जिसे हर एक यूजर इन दिनों स्मार्टफोन खरीदते समय ध्यान में रखता है।
हर गुजरते दिन के साथ वनप्लस (OnePlus), सैमसंग (Samsung), वीवो (Vivo) और रियलमी (Realme) जैसी कंपनियां एडवांस चार्जिंग कैपेसिटी ला रहा है, इस कड़ी में अब शाओमी (Xiaomi) ने नई बैटरी तकनीक की घोषणा की है।
जिसे लेकर दावा किया गया है कि ये एडवांस तकनीक 10 गुना ज्यादा बैटरी कैपेसिटी ऑफर करेगा, यह जब भी लॉन्च होगा यह सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन होगा, और बैटरी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा, ऐसे में इस बैटरी बैकअप का सबको बेसब्री से इंतजार है।
शाओमी ने एक नोटिस जारी किया है तथा इसके मुताबिक, नई बैटरी टेक्नोलॉजी पर काफी समय से काम किया जा रहा था, एवं अब इस तकनीक को पेश किया गया है, और कहा जा रहा है कि यह तकनीक बैटरी में मौजूद सिलिकॉन कंटेंट को 3 गुना बढ़ा देता है, एवं इससे बैटरी की कैपेसिटी भी बढ़ जाती है, तथा इस चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट स्मार्टफोन में अगले साल की दूसरी तिमाही में दिया जाएगा।
कंपनी ने यह भी कहा कि अपकमिंग बैटरी टेक्नोलॉजी चिप के रूप में अब आयेगा, तथा जो फोन की बैटरी में मौजूद रहेगा, एवं इससे बैटरी एमएएच 10 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा, उदाहरण के तौर पर अगर देखते है तब 4000 एमएएच की बैटरी है तब तकनीक के आने से बैटरी 4400 एमएएच की हो जायेगा।
जल्द लॉन्च होगा 120 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन
शाओमी भारत में जल्द ही 120 वॉट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, यदि यह डिवाइस भारत मे आता है, तब यह देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का 100 से अधिक फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन होगा, वर्तमान समय में कंपनी की तरफ से अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जल्द ही इसकी लॉन्चिंग की अधिकारिक तारीख पता चल जायेगा।