in

अब पांवटा साहिब में युवक ने लगाया फंदा, मौत….

एक साल की बेटी का पिता था युवक, नशे का था आदि….

पुलिस ने किया मामला दर्ज, शव पोस्टमार्टम को भेजा…

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब के बद्रीपुर में एक नशे के आदि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखविंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र सुरेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष जामनीवाला रोड नशे का आदी था। इसी कारण उसकी पत्नी भी अपनी बच्ची को सहित 6 महीने पहले उसको छोड़ कर अपने मायके चली गई।

पुलिस के मुताबिक देर रात युवक ने दो अन्य युवकों के साथ बैठकर अपने घर की छत पर बैठकर नशा किया तथा उसके बाद अपने कमरे में चला गया।

अब उचित मूल्य की दुकानों को खुलने-बंद करने की समयावधि की निर्धारित….

जब देर रात अचानक यहां पहुंच गए SDM -DSP, क्या देखा….

सुबह करीब 11:00 बजे परिजनों ने जब दरवाजा खोला तो युवक को फंदे से लटका पाया। उन्होंने देखा की युवक ने दुपट्टे का फंदा बनाया हुआ है। परिजनों ने चाकू से दुपट्टा काट कर शव नीचे उतारा और पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है।

जॉब अलर्ट : हिमाचल में भरे जाएंगे  प्रशासनिक, पुलिस सेवा सहित कई पद…

HPSSC ने 379 पदों के लिए फिर बढ़ाई आवेदन तिथि….

हिमाचल में यहां होने जा रही 280 पदों पर भर्ती, 40 हजार है सैलरी….

डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि एक आत्महत्या का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि युवक नशे करने का आदी था। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यूं सरेआम राशन की दुकान से चल रहा था शराब का कारोबार….

हिमाचल सरकार ने भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित किया….

Written by newsghat

जब देर रात अचानक यहां पहुंच गए SDM -DSP, क्या देखा….

इसमें है होम आइसोलेट कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए अहम जानकारी….