Home General Knowledge अलर्ट : नदी नालों से दूर रहने की हिदायत, गिरी जटोन बैराज श्री रेणुका जी के द्वार खोलने से बढ़ सकता है यमुना नदी का जलस्तर….

अलर्ट : नदी नालों से दूर रहने की हिदायत, गिरी जटोन बैराज श्री रेणुका जी के द्वार खोलने से बढ़ सकता है यमुना नदी का जलस्तर….

0
अलर्ट : नदी नालों से दूर रहने की हिदायत, गिरी जटोन बैराज श्री रेणुका जी के द्वार खोलने से बढ़ सकता है यमुना नदी का जलस्तर….

अलर्ट : नदी नालों से दूर रहने की हिदायत, गिरी जटोन बैराज श्री रेणुका जी के द्वार खोलने से बढ़ सकता है यमुना नदी का जलस्तर….

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर है जिसके चलते निचले इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

उपरी क्षेत्रों मे लगातार हो रही बारिश के कारण जहां भूस्खलन जैसी छिटपुट नुकसान की सूचना हैं वहीं निचले दून क्षेत्र में नदियों के जलस्तर में बढ़ौतरी देखने को मिली है।

सिरमौर के श्री रेणुका जी के गिरि जटोन डैम और उत्तराखण्ड के ईछाड़ी डैम से पानी छोड़े जाने पर यमुना सहित सहायक नदियों टौंस, गिरि और बाता नदियों के जलस्तर में बढ़ौतरी हुई है।

प्रशासन ने एहतियातन लोगों को नदियों से दूर रहने का अलर्ट जारी किया है। आज रविवार सुबह ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हिमाचल प्रदेश ने सूचना दी कि भारी बारिश के चलते गिरि जटोन डैम के द्वार खोले गये हैं जिससे निचले क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

गिरि जटोन डैम श्री रेणुका जी से प्रशासन को यह सूचना दी कि जल स्तर बढ़ने के कारण गेट नंबर-1, 2, 3, 4, 5 और 6 समय बजे 06:30 बजे सुबह को खोल दिये है।

अतः डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतों, सभी मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

गिरि, बाता और यमुना नदियों मे जलस्तर बढ़ सकता है। अतः सभी स्थानीय जनता से विनम्र अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों वह आस-पास जाने से परहेज करें। तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 ((24*7) पर तुरंत संपर्क करें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हिमाचल प्रदेश।

सिरमौर नाहन की तरफ से इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी पाँवटा साहिब बीर बहादुर ने यह जानकारी संबंधित थाना को भेजकर नदियों के किनारे सतर्कता बरतने को कहा है। साथ ही जनता से अपील की है कि नदी नालों के किनारे पर जाने से परहेज करें।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: