in ,

आक्रोश : महिलाओं ने किया अधिकारी का घेराव….

आक्रोश : महिलाओं ने किया अधिकारी का घेराव….

शिकायत पत्र सौंपा कहा- समस्या का नही हुआ समाधान तो उतरेंगे सड़कों पर….

10 दिनों से परेशान महिलाओं के सब्र का बांध टूटा….

न्यूज़ घाट/शिलाई

गर्मियां आने से पहले ही पंचायत माशु के ग्रामीण पानी की गम्भीर समस्या से जूझ रहे हैं।

इसको लेकर माशु गांव की दर्जनों महिलाओं ने आज एसडीओ कफोटा का घेराव किया।

महिलाओं ने चेताया है कि शीघ्र समस्या का समाधान हो, नहीं तो विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन करेंगे।

Gurudwara Paonta Sahib 001
Gurudwara Paonta Sahib 001

ग्रामीण महिला मंडल प्रधान शुपी देवी, मालों देवी, सुनीता देवी, नारायणी, कौशल्या, गुरदेई, इंद्रा देवी, गुलाबी, रुकमणी, बिमला, दीपो देवी आदि ने बताया कि पिछले 10 दिनों से माशु गांव के ग्रामीण पानी को लेकर त्रस्त हैं।

जिस कारण ग्रामीण खुद व पशुओं को पर्याप्त पानी नहीं पिला पा रहे हैं। उन्हें खाना पूर्ति के लिए 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है।

वहां सोर्स में भी पानी कम है। जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशानी में है। क्योंकि अधिकतर समय पानी ढोने में लग जाता हैं।

ये भी पढ़ें :  भाई ने बेरहमी से पीट पीट कर बहन को उतारा मौत के घाट…. 

स्वास्थ्य सुविधाओं की मांगों को लेकर नारेबाजी-प्रदर्शन…..

केंद्र की नीतियों के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

महिला मंडल का कहना है कि टोंस नदी से उठाऊ पेयजल योजना भी काफी दिनों से बंद पड़ी है, जबकि एक अन्य वैकल्पिक लाइन भी बंद है, जिसे मुरम्मत कर ठीक करना भी आवश्यक हैं।

महिलाओं ने विभागीय अधिकारी को चेताया है कि पानी की समस्या शीघ्र दुरुस्त नहीं हुई तो वह अगला कठोर कदम उठाएगी।

इस बारे में जल शक्ति विभाग के एसडीओ कफोटा जोगिंदर चौहान का कहना है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

Written by newsghat

भाई ने बेरहमी से पीट-पीट कर बहन को उतारा मौत के घाट….

ऐसे बनाएं गौशालाओं को स्वावलंबी, डीसी डॉ आरके परुथी ने दिए टिप्स…..