Home NEWS Local एनएसयूआई और युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ : अरिकेश जंग

एनएसयूआई और युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ : अरिकेश जंग

0
एनएसयूआई और युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ : अरिकेश जंग

एनएसयूआई और युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ : अरिकेश जंग

युवा कांग्रेस नेता चौधरी अरिकेश जंग ने भरली महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आँज भोज में भरली महाविद्यालय और गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की देन है।

उन्होंने यहां भरली महाविद्यालय में एनएसयूआई की फ्रेशर पार्टी में बतौर मुख्याथिति संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कांग्रेस संगठन की रीढ़ है। कांग्रेस ने छात्र हितों को हमेशा सर्वोपरि रखा। लेकिन वर्तमान केंद्र और राज्य की सरकारों ने छात्र हितों की अनदेखी की। कार्यक्रम में ज्योति को मिस फ्रेशर,ओर प्रभु देव को मिस्टर फ्रेशर से नवाजा गया।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

इस दौरान उनके साथ आँजभोज जोन अध्य्क्ष हृदयराम चौहान, भंगानी जोन अध्य्क्ष प्रदीप चौहान, जगदीश लाला, राकेश प्रधान, रजत भारद्वाज, अखिल चौहान, प्रवीण कंवर, मोनू, धननंजय नेगी, करण आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: