अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी…
लिखा -कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय का फलू हैं, आइए इसे खत्म करते हैं
न्यूज़ घाट/शिमला
अपने ट्वीट के बाद से विवादों में चल रही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ये जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा है कि वह पिछले कुछ दिनों से थकान महसूस कर रही थीं, इसके लिए वह अपने होमटाउन हिमाचल जाने से पहले कोविड टेस्ट करवाना चाह रही थी। जब इस प्रक्रिया से गुजरी तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कंगना ने इसके बाद अपनी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है,उसमें वह ध्यान की मुद्रा में बैठी हुई हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मैं पिछले दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी।
साथ ही आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने की सोच रही थी, इसलिए कल कोरोना टेस्ट कराया, आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सेवाओं पर किया जवाब तलब….
पास पड़ोस : देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल हुआ देहरादून…
कंगना ने लिखा है कि मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे कोई आइडिया नहीं है कि ये वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था।
अब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अपने आप पर कोई शक्ति हावी होने ना दें अगर आप डरेंगे तो ये आपको डराएगा। आइए इसे खत्म करते हैं।
ये भी पढ़ें :बदले नियम, अब सरकार की मंजूरी के बिना अब हिमाचल में नहीं मिलेगा प्रवेश
अगर कोरोना कर्फ्यू के दौरान ऐसा किया तो होगी आठ दिन की जेल…..
पढ़ें, 13 मई तक हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़…
जॉब अलर्ट : एसबीआई ने क्लर्क पदों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन