नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जताई चिंता, कहा- राष्ट्र की तुलना में रिकवरी रेट भी कम
टली सर्वदलीय बैठक, बुधवार को कैबिनेट से पहले होगी ये बैठक….
न्यूज़ घाट/शिमला
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर महामारी की मृत्यु दर की तुलना में हिमाचल की अधिक दर है। इसके अलावा राष्ट्र की तुलना में रिकवरी रेट भी कम है।
वे यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। प्रदेश में लॉकडाउन पर कांग्रेस का पक्ष पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये लड़ाई मानवता को लेकर है, इसमें सरकार को विपक्ष का जो भी सकारात्मक सहयोग चाहिए होगा, वो प्रदान किया जाएगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लाॅकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री क्या एजेंडा रखते हैं, इसके बाद ही कोई राय रखेंगे।
ये भी पढ़ें : स्वर्गधाम में लाशों व बाहर एम्बुलेंस की लंबी कतारें…..
जॉब अलर्ट, एसबीआई ने क्लर्क पदों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन
जयराम सरकार : शिमला में सर्वदलीय बैठक आज, लॉकडाउन को लेकर चर्चा संभव
जब ये पूछा गया कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने लाॅकडाउन की मांग की है तो इस पर अग्निहोत्री ने कहा कि वो सर्वदलीय बैठक के एजेंडे का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि हिमाचल में कोविड मामलों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि लगातार हो रही है। इसी के चलते सरकार भी बड़े स्तर पर चिंतित हो गई है।
मंगलवार शाम को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। मगर मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री वापस नहीं लौट पाए, लिहाजा बैठक को स्थगित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : बाप ने बेटियों को बनाया हवस का शिकार, पढ़ें कैसे हुआ खुलासा…..
पुलिस ने चंद घण्टों में ही दबोच लिए युवती से लूटपाट के आरोपी
5 व 7 मई को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पवार कट….