in

दूल्हे ने मांगे दस लाख रुपए, ना देने पर टूटी शादी

दूल्हे ने मांगे दस लाख रुपए, ना देने पर टूटी शादी

दूल्हे ने मांगे दस लाख रुपए, ना देने पर टूटी शादी

हर रिश्तेदार को एक सोने की अंगूठी और लग्जरी कार की की डिमांड

शादी से पहले युवक ने दस लाख रुपए की मांग की जब वधू पक्ष ने पैसे नहीं दिए तो लड़के ने शादी करने से मना कर दिया।

जिसके बाद रिश्ते नातेदार में हलचल मच गई और अंत में मामला पुलिस के पास पहुंच गया। यह खबर रोहतक जिले से निकलकर सामने आ रही है जहां दहेज के लिए शादी टूटने का मामला सामने आया है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC

लड़की के पिता ने अमानत में खयानत व दहेज निषेध के तहत मामला दर्ज कराया

Sniffers05
Sniffers05

पुलिस के मुताबिक लाखन माजरा खंड निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी का रिश्ता अगस्त में भिवानी जिले में हुआ था 30 अगस्त को वह लड़के के घर गए जिसके बाद वर्ग पक्ष ने कार देने व रोहतक में अच्छे होटल व गार्डन में शादी करने की मांग की और दिसंबर के कार्यक्रम रोहतक में ही हुआ जिसमें वधू पक्ष के ₹300000 के करीब खर्च हुए इसके बाद लड़की के पिता ने रिश्तेदारों को सोने की अंगूठी देने की मांग की

Bhushan Jewellers 03

हर रिश्तेदार को एक सोने की अंगूठी और लग्जरी कार की की डिमांड

यह सुनकर भी कितना बुरा लगता है कि उसने रिश्तेदारों के लिए सोने की अंगूठी की मांग की खैर दहेज के भूखे भेड़ियों से इससे ज्यादा उम्मीद भी क्या की जा सकती है फिलहाल लड़के वालों ने कहा कि पांच लाख नगद सोने की 10 अंगूठी व एक टॉप मॉडल गाड़ी दे तो शादी होगी इसके अलावा लड़के ने 1000000 अलग अलग से मांगे जिसके बाद वधू पक्ष ने यह सब देने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज कर लिया।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसा, एक की मौत

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसा, एक की मौत

मंत्री जी, सीएम हैल्प लाईन पर अफसरों ने भेजी फर्जी रिपोर्ट..

मंत्री जी, सीएम हैल्प लाईन पर अफसरों ने भेजी फर्जी रिपोर्ट..