Fair deal
Dr Naveen
in

देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन ने जाम किया हाईवे….

देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन ने जाम किया हाईवे….
Shubham Electronics
Diwali 01

देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन ने जाम किया हाईवे….

शिमला पहुंचने की खबर के चलते पुलिस ने बाई पास शिमला में लगाया नाका

देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन के कार्य कर्ताओं के वाहनों को शोघी बैरियर के पास रोका जा रहा है। यहां पर पुलिसकर्मी एक -एक वाहनों की तलाशी लेने के बाद आगे छोड़ रहे हैं। जिस वजह से शोघी बैरियर में जाम की स्थिति बनी है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला में देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने शोघी में ख्वारा चौकी पर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 यातायात ठप कर दिया है। कार्यकर्ता सड़क पर बैठे हैं। शिमला चंडीगढ़ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

Shri Ram

शिमला पहुंचने के अधिकतर रास्ते बंद कर दिए गए हैं। शालाघाट में बिलासपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है। शिमला मंडी हाईवे पर तवी मोड़ के पास नाकेबंदी कर दी गई है। शिमला की ओर वाहनों के लिए ट्रैफिक वाया चक्कर डायवर्ट किया गया है।

स्वर्ण समाज के कार्यकर्ताओं की तलाश में पुलिस वाहनों की जांच कर रही। देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ताओं के वाहनों को शोघी बैरियर के पास रोका जा रहा है। यहां पर पुलिसकर्मी एक-एक वाहनों की तलाशी लेने के बाद आगे छोड़ रहे हैं। जिस वजह से शोघी बैरियर में जाम की स्थिति बनी है।

हालांकि, आपातकालीन वाहन को जाने दिया जा रहा है। लेकिन रूटीन और ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

संगठन के लोगों का रात 2:30 बजे के बाद ही शिमला में आना शुरू हो गया है। वाहनों में इस संगठन से जुड़े मिल रहे हैं। पुलिस ने करीब 5 दर्जन डंडे वाहनों से कब्जे से लिए है।

JPERC 2025
Diwali 02

उधर, शहर के सर्कुलर रोड, लिफ्ट, हाई कोर्ट, बस स्टैंड, विक्ट्री टनल, विधानसभा और 103 के पास पुलिस की तैनाती की गई है। सुबह 8:45 बजे तक सर्कुलर रोड पर स्थिति सामान्य थी।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल विधानसभा में 76 घंटे का बजट, 101 फीसदी रही प्रोडक्टिविटी, पूछे गए 979 प्रश्न

हिमाचल विधानसभा में 76 घंटे का बजट, 101 फीसदी रही प्रोडक्टिविटी, पूछे गए 979 प्रश्न

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को मिलने बुलाया कहा मुख्यमंत्री आएं

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को मिलने बुलाया कहा मुख्यमंत्री आएं