पांवटा साहिब में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी
स्थानीय लोगों की समस्या का नहीं हुआ समाधान, तो होगा चक्का जाम : नॉटी
पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच 707 पर बद्रीपुर चौक से लेकर राजबन तक के 10 किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ बन रही 5 फुट ऊंची नाली से लोगों को भारी दिखते पेश आ रही है।
जिसके चलते शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया।
स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन, एनएच अधिकारी को कड़े शब्दों में चेताया है कि अगर इस समस्या का उचित समाधान नहीं किया गया किया गया तो मजबूरन ग्रामीणों को सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करना पड़ेगा जिसके लिए संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा।
पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच 707 पर बद्रीपुर चौक से लेकर राजबन तक के 10 किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ बन रही 5 फुट ऊंची नाली के चलते किसानों, दुकानदारों, मकान मालिकों, उद्योगों को जाने वाले रास्ते बंद होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से सभी को दूर से घूम कर आना पड़ता है।
फोरलेन संघर्ष समिति एवम् व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी, भाजपा पार्षद राजेंद्र मान, मुकेश शर्मा, करण ठाकुर, राजेश चौहान, जीत सिंह बाजवा, जसबीर सिंह, गुरदीप गोलू, तीरथ सिंह, अर्जुन बनवैत, हरमेल सैनी, जीता बाजवा, हरजीत लाली सहित दर्जनों लोग का कहना है कि स्कूली बच्चें और बुजुर्ग तो घरों में कैद हो गए हैं। इतना ऊंचा ड्रेन पूरे भारत के किसी राज्य में नहीं बना है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में स्थानीय जनता, उद्योगपति, व्यापारी, ट्रक यूनियन लोग भी स्थानीय प्रशासन से इस मामले में दखल करने की मांग कर चुके हैं लेकिन दिल्ली से एनएच विभाग के ड्यूटी पर आए अधिकारी किसी की सुनने को तैयार नहीं है।
जिसके चलते शुक्रवार को जनता ने फोर लेन संघर्ष समिति एवम व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी, पार्षद राजेंद्र मान, मुकेश शर्मा की अगुआई में जुटकर मौके पर जमकर नारेबाजी की और काम बंद करवा। स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को कल तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है।
उन्होंने कहा कि विभाग और ठेकेदारों की लापरवाही से जहां दो साल से लोग धूल फांक रहें है। वहीं मौके पर निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
जल्द ही इस बारे में फोर लेन संघर्ष समिति प्रशासन से मुलाकात करके इस काम का डिजाइन बदलने की मांग करेगा वरना इस मुहिम को और तीव्र करके चक्का जाम किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी एनएच और प्रशासन की होगी।