Home NEWS Crime/Accident पांवटा साहिब: वन विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टर जब्त, 1,20,000 जुर्माना….

पांवटा साहिब: वन विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टर जब्त, 1,20,000 जुर्माना….

0
पांवटा साहिब: वन विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टर जब्त, 1,20,000 जुर्माना….

पांवटा साहिब: वन विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टर जब्त, 1,20,000 जुर्माना….

पांवटा के मानपुर देवड़ा में गिरी नदी में अवैध खनन पर वन विभाग द्वारा बड़ी कारवाई अमल में लाई गई है।

वन विभाग के उड़न दस्ते के साथ वन परिक्षेत्र भगानी व वन परिक्षेत्र पांवटा की टीम ने मानपुर देवड़ा पुल के तल में अवैध खनन कर रहे 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया है।

वहीं, पूछताछ किए जाने पर वाहन चालक खनन संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।

वाहन चालकों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत कारवाई की गई व जुर्माना वसूला गया। वाहन चालकों को पुल की जड़ों में पुनः खनन करने पर भारतीय दण्ड संहिता के तहत मामला दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई।

कारवाई में उड़न दस्ते के प्रमुख अधिकारी हेम वर्मा, उप प्रमुख संदीप कुमार कर्मचारी योगेश व जितेंद्र, वन परिक्षेत्राधिकारी पांवटा विनय कुमार, वन परिक्षेत्राधिकारी भगाणी मामराज, वनखंड अधिकारी सुमंत, वन रक्षक मनीषा,अमिता, रोहित, कपिल, धनवीर, अजय, दीपराम व वनकर्मी कीर्तन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: