पांवटा साहिब: 12 बोतल देसी शराब और 20 लीटर लाहन के साथ युवक गिरफ्तार
पांवटा साहिब : पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरजपुर गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की फास्ट फूड और करियाने की दुकान से 12 बोतल देसी शराब और करीब 20 लीटर लाहन बरामद किया गया।
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने यह कार्रवाई एएसआई गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में की। टीम को खास सूचना मिली थी कि सुरजपुर गांव में अंकुश उर्फ मौनू, पुत्र रमेश, अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है।
सूचना के आधार पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान दुकान से देशी संतरा नंबर 1 ब्रांड की 12 बोतलें और 20 लीटर कच्ची शराब (लाहन) मिली। बरामद माल को जब्त कर लिया गया है।
आरोपी अंकुश के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की सप्लाई कहां से होती थी।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।