in

फैसला : प्रदेश में 1 मई तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान….

क्रियाशील स्टाफ के स्थानांतरणों पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध….

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर लिए गए ये निर्णय….

न्यूज़ घाट/शिमला

राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

JPREC-01
JPREC-01
Plot for sale
Plot for sale

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 1 मई, 2021 तक बन्द रहेंगे।

इस दौरान स्कूलों, काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के अध्यापकों को भी अवकाश रहेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फील्ड के क्रियाशील स्टाफ के स्थानांतरणों पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

Mahindra Snowview
Mahindra Snowview

सीएम ने कहा कि उन्होंने हाल ही में तीन जिलों का दौरा कर कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया है।

उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को मंत्रिमण्डल की बैठक आयोजित कर कुछ और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। ताकि प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने पर विशेषतौर पर ध्यान दिया जाए।

उन्होंने ऑक्सीजन और मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि नेरचैक मेडिकल काॅलेज, आईजीएमसी शिमला, जोनल अस्पताल धर्मशाला, टांडा मेडिकल काॅलेज, सुन्दरनगर अस्पताल सहित कई अस्पतालों में बिस्तरों व आक्सीजन आपूर्ति की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : यूको बैंक के मैनेजर के संक्रमित होने के बाद बैंक किया बंद….

कोरोना अपडेट : पांवटा साहिब के इन इलाकों में आए संक्रमण के 31 मामले…

Police Action : ड्यूटी से नदारद एएसआई सहित 8 सस्पेंड….

कोरोना अपडेट : प्रदेश के मीडिया कर्मियों को कोरोना…. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कोविड मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के लिए भी प्रबंध किए जाएंगे।

होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमितों की उचित स्वास्थ्य देखभाल व अन्य सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकतर मरीज घरों पर ही उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेजी प्रदान की गई है और अभी तक 11.46 लाख लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। जनसंख्या के अनुपात में प्रदेश टीकाकरण अभियान में देश में सातवें स्थान पर है।

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल , मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान एवं जेसी शर्मा, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल और आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जनक राज बैठक में उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : नगर परिषद में क्यूं भड़के सफाई कर्मी, काली पट्टियां बांधकर जताया विरोध….

 वारदात : संदिग्ध अवस्था में लहूलुहान शव बरामद..

इस सप्ताह कैसा रहेगा आपके क्षेत्र में मौसम का हाल, पढ़ें रिपोर्ट…

Written by newsghat

Police Action : ड्यूटी से नदारद एएसआई सहित 8 सस्पेंड….

Crime : दो नशा तस्कर चरस व अफीम के खेप के साथ गिरफ्तार….