Fair deal
Dr Naveen
in

मांगे न मानी तो 22 से काम छोड़ो हड़ताल, हड़ताल पर बैठी कंडक्टर यूनियन

मांगे न मानी तो 22 से काम छोड़ो हड़ताल, हड़ताल पर बैठी कंडक्टर यूनियन
Shubham Electronics

मांगे न मानी तो 22 से काम छोड़ो हड़ताल, हड़ताल पर बैठी कंडक्टर यूनियन

अपनी मांगों को लेकर HRTC कंडक्टर यूनियन हड़ताल पर चली गई है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि इनकी मांगे न मानी गई तो वे 22 जुलाई से काम छोड़ो हड़ताल पर चले जाएंगे।

Shri Ram

बात दें कि छठे वेतन आयोग के लागू होने से एचआरटीसी कंडक्टरों के वेतन में आई विसंगति के विरोध में कंडक्टर यूनियन ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

शिमला के पुराना बस स्टैंड में कंडक्टर यूनियन के पदाधिकारी भूख हड़ताल पर बैठ गए है। इसी तरह प्रदेश के अन्य मंडलीय कार्यालयों में भी एचआरटीसी कंडक्टरों की भूख हड़ताल शुरू हो गई है।

Bhushan Jewellers 2025

कंडक्टर यूनियन ने चेताया है कि अगर 21 जुलाई तक सरकार द्वारा कंडक्टर यूनियन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया जाता हैं, तो फिर यूनियन 22 जुलाई को बड़ा कदम उठाएगी।

यूनियन प्रदेश में काम छोड़ो आंदोलन भी शुरू कर सकती है। बीते मंगलवार को शिमला में कंडक्टर यूनियन ने बैठक कर हड़ताल करने का निर्णय लिया था।

कंडक्टर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णचंद ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे छठे वेतन आयोग में क्लास थ्री के सभी कर्मचारियों को 10300+3200 का वेतनमान देने की बात की गई थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

ऐसे में कंडक्टर यूनियन के सदस्य आगामी 12 दिन तक पुराना बस स्टैंड में इसी तरह से क्रमिक हड़ताल पर बैठे रहेंगे। एचआरटीसी कर्मचारियों का वेतन 5910+1900 फिक्स किया गया है।

हिमाचल परिवहन कंडक्टर यूनियन का आरोप है कि वर्ष 2012 से परिवहन निगम में अधिकारियों द्वारा क्लास थ्री के कर्मचारियों का वेतन 5910+2400 मनमाने तरीके से फिक्स कर दिया था, जबकि अब इसे फिर से घटाकर 5910+1900 कर दिया है।

वेतनमान बढ़ाने की जगह घटाया गया है। यूनियन का कहना है कि हिमाचल में सिर्फ कंडक्टर ही ऐसी कैटेगरी है, जिन्हें वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

10 दिन का समय

कंडक्टरों की वेतन विसंगति पर कोई निर्णय लेने के लिए एचआरटीसी प्रंबधन ने दस दिन का समय मांगा है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन पंजाब व हरियाणा की तरह कंडक्टरों को कलर्क के बराबर ग्रेड-पे देने के लिए इन राज्यों का पैटर्न स्टडी कर रहा है। इसके लिए इन राज्यों के दस्तावेज भी स्टडी किए जा रहे हैं।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल की बेटी श्रेया का FIA वूमेन इन मोटर स्पोर्ट्स कंपटीशन के लिए चयन, फ्रांस में होगा कंपटीशन

हिमाचल की बेटी श्रेया का FIA वूमेन इन मोटर स्पोर्ट्स कंपटीशन के लिए चयन, फ्रांस में होगा कंपटीशन

80km माइलेज वाली ये इलैक्ट्रिक बाइक्स आसानी से हो जाती है फोल्ड, बजट में भी काफी कम

80km माइलेज वाली ये इलैक्ट्रिक बाइक्स आसानी से हो जाती है फोल्ड, बजट में भी काफी कम