मैनेजमेंट ऑफ़ हार्ट अटैक विषय पर कॉन्टिनुइंग मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम
डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर , पौंटा साहिब की ओर से पाल रिसोर्ट पौंटा साहिब में सीएमई (कॉन्टिनुइंग मेडिकल एजुकेशन) प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पी ज्योति नाथ द्वारा “मैनेजमेंट ऑफ़ हार्ट अटैक” विषय पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। उन्होंने ने समझाया की किस प्रकार से हृदय सम्बंधित बिमारियों से बचा जा सकता है और हृदय घात होने पर क्या क्या एतियात बरतने चाहिए।
श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने इस अवसर पर सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद किया और कहा की डॉक्टर्स दिन रात जन सेवा में लगे रहते है। सिरमौर जिले में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलबध करवाने में श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स हमेशा से प्रयासरत है।
सीएमई कार्यक्रम का उदेश्य भी हृदय संबधित रोगों एवं उनके उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं के विषय में जागरूक करना है।
उन्होंने कहा की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब में हृदय रोग समबन्धित उच्स्तरीये सुविधाएं, अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट उपलब्ध है जो समय रहते मरीज की जान बचाने में प्रयासरत रहते है।
अब हमारे सिरमौर जिला के रोगियों को बड़े शहरों में जाने के आवश्यकता नहीं , यहीं उनको बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा उपलब्ध की जा रही है।
इस कार्यक्रम में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से डॉ अमिताभ जैन, सबलोक क्लिनिक नाहन से डॉ नीना सबलोक एवं डॉ प्रवेश सबलोक, धीमान क्लिनिक से डॉ राकेश धीमान, श्री साई अस्पताल नाहन से जनरल चिकित्सक डॉ निशा शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पी एस एन प्रसाद, श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर से जनरल चिकित्सक डॉ राघव चावला, मेडिकल ऑफिसर डॉ उपदेश, डॉ अफसाना, डॉ वैशाली, डॉ एनी के साथ साथ श्री साई हॉस्पिटल की मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग टीम उपस्थित थे।