in

शिमला में हरियाणा के 2 युवक करते थे इतना गलत काम, और अब

शिमला में हरियाणा के 2 युवक करते थे इतना गलत काम, और अब

शिमला में हरियाणा के 2 युवक करते थे इतना गलत काम, और अब

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, गिरफ्तार

राजधानी शिमला में नशा माफिया इन दिनों पूरी तरह से सक्रिय है। जिला में लगातार चिट्टे की सप्लाई हो रही है। इस बात का अंदाजा पिछले कुछ दिनों में पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे तस्करों से लगाया जा सकता है।

ऐसी कड़ी में पुलिस ने कुफरी में एक निजी होटल में चिट्टे सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC

शिमला एसआईयू की टीम जब कुफरी व ढली क्षेत्र में गश्त पर थी तो पुलिस को सूचना मिली कि होटल में ठहरे 2 युवक चिट्टा बेच रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी युवकों को पकड़ने के लिए तुरंत निजी होटल में रेड डाली।

Sniffers05
Sniffers05

पुलिस ने पाया कि दोनों युवक होटल में कमरा लेकर ठहरे हुए थे। पुलिस ने जब उनके कमरे की तलाशी तो उनके कब्जे से 8.33 ग्राम चिट्टा व 52400 रुपए नकद बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

Bhushan Jewellers 03

युवकों की पहचान पियुष हिसार हरियाणा व सोनू कुमार हिसार हरियाणा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू कुमार की मां पहले कुफरी में ही रहती थी, ऐसे में यह युवक पहले से यहां पर रहता था।

पुलिस की दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह युवक क्या होटल वालों को ही चिट्टा बेच रहे थे या फिर किसी अन्य को सप्लाई की जानी थी।

इन्होंने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी इसका भी जल्द खुलासा होगा। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है। इन्होंने चिट्टा की सप्लाई किस किस जगह पर की है, इसको लेकर जांच जारी है। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

हरियाणा से जुड़े हैं तस्करी के तार

तस्करी के दोनों ही आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन्होंने चिट्टा हरियाणा की तरफ से लाया होगा क्योंकि जब भी पुलिस तस्कर को चिट्टा संग पकड़ती है तो उनका कहना होता है कि उन्होंने चिट्टे को बाहरी राज्य से लाया है।

ऐसे में इनके तस्करी के तार भी हरियाणा से जुड़े लग रहे हैं। यह तस्कर पुलिस की पूछताछ में बड़े तस्करों के राज खोल सकते हैं।

मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई नए खुलासे होने की उम्मीद है।

Written by Newsghat Desk

बेरोजगार हो, नौकरी चाहिए तो करें आवेदन

बेरोजगार हो, नौकरी चाहिए तो करें आवेदन

कार दुर्घटनाग्रस्त ; एक की मौत, एक घायल

कार दुर्घटनाग्रस्त ; एक की मौत, एक घायल