शिलाई में 19 करोड़ से बनेगा 100 बिस्तरों वाला अस्पताल, हर्षवर्धन चौहान ने की शुरुआत
सिरमौर के दूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगा बढ़ावा
नाहन: सिरमौर जिले के शिलाई में मंगलवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने 19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 100 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल की आधारशिला रखी। यह कदम ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा प्रयास है।
मंत्री ने कहा कि अस्पताल का निर्माण जल्द पूरा होगा। इससे शिलाई के मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज मिलेगा। अभी तक लोगों को दूर के अस्पतालों में जाना पड़ता था। अब 100 बिस्तरों की सुविधा से यह समस्या खत्म होगी।
उन्होंने बताया कि सुक्खू सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे को प्राथमिकता दे रही है। शिलाई अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सों के खाली पद भी जल्द भरे जाएंगे। इससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
हर्षवर्धन चौहान ने हाल ही में शिलाई अस्पताल में 25 लाख रुपये का डिजिटल एक्स-रे प्लांट शुरू किया। इससे मरीजों को रंगीन एक्स-रे की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत है।
शिलाई को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से विकास को नई दिशा मिली है। इसके लिए 68 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। इसमें सीवरेज, पानी और अन्य सुविधाओं पर काम होगा।
मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए 250 करोड़ रुपये की योजनाएं चल रही हैं। इनके पूरा होने से लोगों का जीवन आसान होगा। उन्होंने विश्राम गृह में जन समस्याएं भी सुनीं।
इस मौके पर कई अधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे। शिलाई के लोगों ने इस पहल का स्वागत किया। यह अस्पताल क्षेत्र के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाने वाला साबित हो सकता है।