in

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, जीप ने कुचले मां बेटा की मौत, पौती की हालत गंभीर

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, जीप ने कुचले मां बेटा की मौत, पौती की हालत गंभीर

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, जीप ने कुचले मां बेटा की मौत, पौती की हालत गंभीर

हिमाचल प्रदेश में पेश आए एक दर्दनाक हादसे के दौरान एक जीप ने एक परिवार के 3 सदस्यों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में महिला और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि पोती घायल है।

दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। हादसा हिमाचल में जिला मुख्यालय कुल्लू में सरवरी के पास पेश आया।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

कुल्लू के पुलिस पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि इन्नर सरवरी बाजार में एक महिंद्रा जीप के चालक ने लापरवाही से गाड़ी को पीछे की तरफ चलाते हुए एक महिला, एक युवक तथा एक छोटी बच्ची को टक्कर मार दी है।

हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई और उन्हें क्षत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। पहले महिला सरला देवी ने दम तोड़ दिया है और उसके बाद बेटे सन्नी की भी मौत हो गई। घायल चार वर्षीय बच्ची वीरांशी की हालत गंभीर है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परिवार सरवरी का ही रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद जीप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

एसपी ने बताया कि तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। यह परिवार मूलतः कांगड़ा के क्षेत्र का रहने वाला है, लेकिन काफी सालों से कुल्लू के सरवरी में रह रहे हैं।

मां-बेटे की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। फिलहाल दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद वारिसों को सौंपा जाएगा।

Written by Newsghat Desk

3 शहरों ने उड़ाया महिला का बैग, फिर हुआ कुछ ऐसा की पहुंच गए हवालात, पढ़ें क्या है पूरा मामला

3 शहरों ने उड़ाया महिला का बैग, फिर हुआ कुछ ऐसा की पहुंच गए हवालात, पढ़ें क्या है पूरा मामला

ये 4 खतरनाक ऐप कर सकते हैं आपके फोन को हैक, जल्दी इन्हे अपने मोबाइल से करें डिलीट, हो चुके हैं कईयों के अकाउंट साफ.

ये 4 खतरनाक ऐप कर सकते हैं आपके फोन को हैक, जल्दी इन्हे अपने मोबाइल से करें डिलीट, हो चुके हैं कईयों के अकाउंट साफ.