हिमाचल प्रदेश : सीएम सुक्खू को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी रविवार को ईमेल के जरिए दी गई। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
धमकी मिलते ही पुलिस और सीआईडी तुरंत हरकत में आई। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की मदद से मुख्यमंत्री आवास की गहन तलाशी ली गई। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
सावधानी बरतते हुए सचिवालय और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया गया। साथ ही मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
अब मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है। पुलिस सभी संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही है।
धमकी की जांच साइबर पुलिस ने शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ईमेल फर्जी आईडी से और प्रॉक्सी सर्वर के जरिए भेजा गया है। इससे आरोपी तक पहुंचने में समय लग सकता है।
पुलिस को शक है कि यह धमकी उन्हीं लोगों की तरफ से दी गई है, जो पहले भी ऐसे मेल भेज चुके हैं। जांच में केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब प्रदेश को बम धमकी मिली हो। इससे पहले सचिवालय, हिमाचल भवन दिल्ली, मंडी व हमीरपुर के डीसी ऑफिस को भी निशाना बनाने की धमकी मिल चुकी है।
वर्ष 2021 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने राज्य के प्रमुख मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी थी। वहीं, अलगाववादी गुरपतवंत पन्नू भी कई बार धमकियां दे चुका है।
रविवार को छुट्टी के कारण सचिवालय में कम भीड़ रही। इस बीच पुलिस ने सभी भवनों और शाखाओं की बारीकी से जांच की।
प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से ले रहा है। सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हैं और हर पहलू पर जांच जारी है।