in

हिमाचल में बच्चे चोरी कर रहे शातिरों को ग्रामीणों ने दबोचा, पीट-पीटकर किया पुलिस के हवाले….

हिमाचल में बच्चे चोरी कर रहे शातिरों को ग्रामीणों ने दबोचा, पीट-पीटकर किया पुलिस के हवाले….

हिमाचल में बच्चे चोरी कर रहे शातिरों को ग्रामीणों ने दबोचा, पीट-पीटकर किया पुलिस के हवाले….

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव लालसिंगी में चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर एक घर से बच्चा चोरी किए जाने के प्रयास का मामला सामने आया है।

जानकारी है कि 3 साल का बच्चा खेलते हुए अपने घर के मेन गेट से बाहर आ गया और इसी दौरान बाइक (PB6 AQ 7553) पर सवार तीन लोगों ने बच्चे को उठाने का प्रयास किया।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

इन तीनों में एक अधेड़ आयु का व्यक्ति जबकि दो युवक शामिल है। बच्चे कर रहे युवकों पर अचानक एक बुजुर्ग परिवार की महिला की नजर पड़ गई, जिसके बाद महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया।

महिला के चिल्लाने की आवाज सुनते ही परिवार के सभी लोग आरोपियों को पकड़ने के लिए आने लगे यह देख आरोपी भागने लग गए, जिन्हें गांव वालों तथा दुकानदारों ने किसी तरह से कब्जे में ले लिया और पीट-पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।

जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर डॉक्टर कुलविंदर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों लोगों को मौके पर थाना सदर ले गए। इन तीनों से पूछताछ जारी है।

जानकारी है की आरोपी पंजाब के गुरदासपुर जिला के रहने वाले हैं, और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह में माथा टेकने के लिए आए थे।

पीड़ित बच्चे के पिता निरंजन ने बताया कि तीन लोगों द्वारा उनके बच्चे को उठाने का प्रयास किया गया, जिन्हे समय रहते पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

वारदात : ढाबे पर शराब पीते वक्त गाली-गलौज के चलते युवक की हत्या

वारदात : ढाबे पर शराब पीते वक्त गाली-गलौज के चलते युवक की हत्या

आम आदमी पार्टी ने किया जिप कॉडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ के आंदोलन का समर्थन

आम आदमी पार्टी ने किया जिप कॉडर कर्मचारी अधिकारी महासंघ के आंदोलन का समर्थन