in

अगर नही मिल रही है LPG पर सब्सिडी आज ही उठाएं ये कदम, खाते में आ जाएगा पैसा

अगर नही मिल रही है LPG पर सब्सिडी आज ही उठाएं ये कदम, खाते में आ जाएगा पैसा
अगर नही मिल रही है LPG पर सब्सिडी आज ही उठाएं ये कदम, खाते में आ जाएगा पैसा

अगर नही मिल रही है LPG पर सब्सिडी आज ही उठाएं ये कदम, खाते में आ जाएगा पैसा

केंद्र सरकार घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सब्सिडी ट्रांसफर करती है। लेकिन कई बार किन्ही कारणों से बहुत से उपभोक्ताओं के खातों सब्सिडी नही आ रही है।

आज हम आपको बताएंगे की अगर आपके खाते में सब्सिडी नही आ रही है तो आपको क्या कदम उठाने चाहिए ताकि आपको अपने खाते में एलपीजी सब्सिडी मिल पाए। तो चलो जानते हैं कि अगर नही मिल रही है LPG पर सब्सिडी आज ही उठाएं क्या कदम, खाते में आ जाएगा पैसा…

महंगाई के इस दौर में LPG पर मिलने वाली सब्सिडी आपको थोड़ा राहत प्रदान कर सकती है। लेकिन अगर आपको सब्सिडी नही मिल रही है तो ये भी संभव है कि आप सब्सिडी के दायरे में ना आते हों।

लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि LPG की सब्सिडी आपके खाते में आ रही है या नही। चिंता की कोई बात नहीं। हम पहले यहां जानेंगे कि इस बारे में कैसे पता किया जा सकता है कि आपके खाते में सब्सिडी आ रही है या नहीं ? इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं आप ये काम घर बैठे ऑनलाइन तरीके से ही कर सकते हैं। ये तरीका बेहद आसान है।

Bhushan Jewellers Dec 24

स्टेप 1 : सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2 : इसके बाद आपको दाईं तरफ तीन कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी, जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर हो उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें।

स्टेप 3 : इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी। जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी। दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करें। अगर आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा। अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 4 : इसके बाद जो विंडो खुलेगी होगी उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा, उसे सेलेक्ट करें।

इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं, सब्सिडी न आने पर आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

कई लोगों को सरकार LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं देती है, इसकी वजह ये हो सकती है कि आपका आधार लिंक नहीं है।

दूसरी बात ये है कि जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है तो उन्हें सरकार सब्सिडी के दायरे से बाहर रखती है, यानी सब्सिडी नहीं दी जाती है।

इसलिए अगर आपकी कमाई 10 लाख से ज्यादा है तो आप वैसे ही सब्सिडी के हकदार नहीं होंगे।

इसमें एक पेंच ये भी है कि अगर आपकी इनकम 10 लाख रुपये से कम है लेकिन आपकी पत्नी या पति भी कमाते हैं और दोनों की कमाई मिलाकर 10 लाख या इससे ज्यादा है तो भी सब्सिडी नहीं मिलेगी।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

बदमाशों ने IIM Sirmour के प्रोफेसर के घर का ताला तोड़ा, लाखों के जेवर किए साफ

बदमाशों ने IIM Sirmour के प्रोफेसर के घर का ताला तोड़ा, लाखों के जेवर किए साफ

31 जनवरी तक नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान, ये नियम भी होंगे सख्ती से लागू

31 जनवरी तक नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान, ये नियम भी होंगे सख्ती से लागू