अगर पांवटा साहिब में नहीं खोला एडीजे कोर्ट तो वकीलों के साथ सड़कों पर उतरेगा व्यवस्था परिवर्तन मंच
मंच के प्रमुख सुनील चौधरी ने बार एसोसिएशन को सौंपा समर्थन पत्र
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के समस्त अधिवक्ताओं को पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच ने संयोजक सुनील चौधरी की अध्यक्षता में समर्थन पत्र सौंप कर अपना पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।
जिसके लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सहित सभी अधिवक्ताओं ने मंच का आभार व्यक्त किया।
मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने कहा की कई वर्षों से लंबित पड़ी इस मांग के लिए मजबूरन अधिवक्ता संघ को अनिश्चितकालीन धरने पर जाना पड़ा है, जोकि सरकार के लिए चुनावी वर्ष में अच्छे संकेत नहीं है।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी धरने पर बैठना पड़ा है जोकि शुभ संकेत नहीं है। यह मांग जहां सर्व समाज के हितों को देखते हुए बहुत जरूरी है, इसके अलावा आर्थिक रूप से भी समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करेगी।
मंच के सदस्य व विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कार्याध्यक्ष सुशील तोमर ने कहा की सरकार को शीघ्र ही अधिवक्ता संघ की इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए अन्यथा मजबूरन मंच को भी धरने को अपना स्थाई समर्थन देकर शामिल होना पड़ेगा।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
किसान नेता व मंच सदस्य गुरिंदर सिंह गोपी ने कहा की अभी केवल 5 दिन के लिए सत्र न्यायालय पांवटा साहिब में संचालित होता है, जिससे कि ज्यादा राहत नहीं मिल पा रही है, जबकि अन्य दिनों में पांवटा सहित आसपास की विधानसभाओं के लोगों को नाहन सत्र न्यायालय में ही अपने कार्यों के लिए जाना पड़ता है।
मंच ने सरकार से आग्रह किया है कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इस मांग को स्वीकार करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने की घोषणा की जाए, अन्यथा मंच भी धरने में शामिल होकर सड़कों पर उतरेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
इस मौके पर मंच के संयोजक सुनील चौधरी, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुशील तोमर, मंच सदस्य व किसान नेता गुरिंदर सिंह गोपी, वरिष्ठ कार्यकर्ता गुलजार सिंह, धर्मपाल, गोपाल शर्मा, संदीप चौधरी, अनिल चौधरी, सतवीर सिंह, तरसेम सिंह सग्गी, जगीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
दोस्तों, अपने आस पास के साथ देश-विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और टेलीग्राम पर न्यूज घाट ज्वाइन करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।