अचानक बदला 13 मई को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का प्रस्तावित प्रोग्राम, अब ये होंगे कार्यक्रम
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी के 13 मई, 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 13 मई को पूर्वाह्न 9:30 बजे कोठेवाला खाले घुतनपुर पर बने नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे तथा पूर्वाह्न 11.00 बजे ग्राम पंचायत पातलियों में लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरीत करेंगे।
ऊर्जा मंत्री दोपहर 01:00 बजे सूरजपुर खाले के ऊपर नाबार्ड के अंतर्गत नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 02:00 बजे नवनिर्मित 33 केवी सब टेशन, जगतपुर जोहड़ो का कार्य निरिक्षण एवं जनसभा को संबोधित करेंगे तथा सायं 4 बजे बूथ न० 24, किशनपुरा, ग्राम पंचायत भाटावाली में जनसमस्याएं सुनेंगे।