अटल टनल में तेज रफ्तार से HRTC चालक ने दौड़ाई बस, हुई ये सख्त कार्रवाई, देखे VIDEO
-सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा टनल में बस दौड़ाने का वीडियो
-पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बस चालक पर कार्रवाई अमल में लाई
देवभूमि हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बनी अटल टनल देश व दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है। जिला कुल्लू के अंतर्गत विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली के तहत बनी इस टनल में ट्रैफिक नियमों के लिए कुल्लू पुलिस भी काफी सख्त है।
देखें वीडियो : https://youtube.com/shorts/1z8A1Yu5Izs?feature=share
बीते दिन एचआरटीसी केलांग एक चालक द्वारा टनल के भीतर बस को काफी तेजी से दौड़ाया गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वहीं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए कुल्लू पुलिस की टीम ने भी बस के चालक पर कार्रवाई की है। कुल्लू पुलिस की टीम ने निगम के बस चालक पर विभिन्न धाराओं के तहत 7500 रूपए का चालान दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें निगम का चालक बस को टनल के भीतर तेज गति से दौड़ा रहा था। वहीं निगम का चालक अटल टनल के भीतर बस को दूसरी साइड से भी ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। जबकि टनल के भीतर वाहनों की गति सीमा को तय किया गया है और दूसरी लेन से वाहनों को ओवरटेक करने पर भी जुर्माने का प्रावधान है। बस के साथ चल रहे एक वाहन चालक के द्वारा निगम के चालक का तेज रफ्तार से बस चलाते हुए वीडियो बना लिया और इस बारे कुल्लू पुलिस को भी सूचित किया गया।
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि अटल टनल के भीतर तेज रफ्तार से बस चलाने के आरोप में चालक पर 7500 रूपए का जुर्माना किया गया है। वहीं टनल के भीतर अगर कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।