अटल पर्वतारोहण संस्थान में मनाया पोषण माह, रंगारंग के कार्यक्रम भी आयोजित
कार्यक्रम में दी गई अहम जानकारियां
अटल पर्वतारोहण संस्थान में महिला एवं बाल विकास ने पोषण अभियान बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पोषण पर रंगोली भी बनाई गई। संस्कृतिक कार्यक्रम, पोषण पर चर्चा ,गायन व नृत्य प्रस्तुत किए गए। पौष्टिक आहार का भी आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास की एडिशनल डायरेक्टर एकता ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन्म के वक्त कम वजन वाले शिशु की संख्या में कमी लाना और एनीमिया रोग से मुक्ति पाना है। इसके लिए हमें गर्भवती महिलाओं के खानपान की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी। महिला आयोग सदस्य मंजरी ठाकुर ने कहा कि पोषण को बढ़ावा देना है। अगर महिलाएं जागरूक होंगी, तो आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि समाज में पोषण व्यवहार को बढ़ावा देना एक उद्देश्य है ।
एक विशिष्ट और समग्र लक्ष्य के साथ प्रारंभ किया गया पोषण अभियान महिलाओं के साथ-साथ पति, पिता, सास और समुदाय के सदस्यों, स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं (आंगनवाड़ी) कार्यकर्ता सहित परिवार के सदस्यों के बीच महत्वपूर्ण पोषण व्यवहार को बढ़ाने का सकारात्मक इरादा रखता है। पोषण माह का उद्देश्य पोषण अभियान के समग्र लक्ष्यों को एक सामंजस्यपूर्ण तरीके से अर्जित करना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमारी ने कार्यक्रम में पोषाहार व स्वास्थ्य सबंधित जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि इस बार पोषण माह थीम द्वारा बनाई जा रही है । सुपरवाइजर, आगनवाडी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह महिलाएं, सहायिकाए उपस्थित रही। (मनाली से रेणुका गोस्वामी की रिपोर्ट।