अधिकारी नही सुनते जनप्रतिनिधियों की समस्याएं, जरूरत पड़ी तो करेंगे प्रदर्शन
बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र ने ऊर्जा मंत्री के सामने दुखड़ा रोया…
कहा-पंचायतों में बीडीसी सदस्यों को नही मिलता सम्मान
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में बीडीसी सदस्यों और अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी बीडीसी सदस्यों की समस्याओं को गंभीरता से लें।
उन्होंने कहा कि बीडीसी सदस्यों के साथ कम से कम त्रैमासिक आधार बैठक का आयोजन किया जाए। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके।
उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि पंचायतों में बीडीसी सदस्यों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई जाए और उन्हें उचित मान सम्मान दिया जाए। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
इससे पूर्व बीडीसी के अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के करीबी हितेंद्र कुमार ने बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में बीडीसी सदस्यों का दुखड़ा रोते हुए कहा कि अधिकारी बीडीसी सदस्यों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते।
उन्होंने कहा कि लगातार बीडीसी सदस्यों की शिकायतें मिल रही हैं कि अधिकारी उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों का यही रवैया रहा तो वे खुद बीडीसी सदस्यों के साथ दरियों पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने से भी नही चूकेंगे।
एसडीएम विवेक महाजन, तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, डीएफओ कुणाल अंग्रीश, अधिशासी अभियंता केएल चौधरी, अजय चौधरी, जगवीर वर्मा, सिरमौर मंडी समिति के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर, रमेश तोमर, मामराज शर्मा, सुमिता चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता आदि मौजूद थे।