Fair deal
Dr Naveen
in

अब खुद म्यूचुअल फंड में निवेश करके पोर्टफोलियो को करें डाइवर्सिफाइड, जानें कैसे..

अब खुद म्यूचुअल फंड में निवेश करके पोर्टफोलियो को करें डाइवर्सिफाइड, जानें कैसे..
Shubham Electronics
Diwali 01

अब खुद म्यूचुअल फंड में निवेश करके पोर्टफोलियो को करें डाइवर्सिफाइड, जानें कैसे..

जानें कैसे SIP जरिए आप भी म्यूचुअल फंड में लगा सकते हैं पैसा ?

जब से दुनिया में कोरोना महामारी आई है तब से लोगों का जीवन जीने का नजरिया बदल गया है। पहले लोग निवेश और अपने भविष्य को लेकर इतने गंभीर नहीं थे। कोरोना के इन 2 सालों में निवेश और भविष्य को लेकर लोगों की गंभीरता काफी बढ़ गई है। परिणामस्वरुप मार्केट में कई सारे छोटे निवेशक आए हैं।

Shri Ram

इसे कई व्यक्ति है जिनकी निवेश कों लेकर अब काफी गंभीरता बढ़ गई है। इसी स्थिति में यदि आप भी अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड करना चाहते है तो आइये जाने की SIP जरिए आप भी म्यूचुअल फंड में कैसे पैसे लगा सकते हैं ?

कैसे करें म्यूचुअल फंड में निवेश ?

नये व्यक्ति जो पहली बार निवेश करना चाहते है। उन्हें यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि वे निवेश किस उद्देश्य से कर रहे हैं और कितने साल के लिए निवेश करना चाहते हैं ? ताकि उन्हें एक अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके।

म्यूचुअल फंड बैंक FD से काफी ज्यादा अच्छा रिटर्न देता है। नये निवेशकों को यह पता होना चाहिए कि वे किस उद्देश्य से निवेश कर रहे हैं और कितने समय के लिए कर रहे हैं। बैंक FD की तुलना में म्यूचुअल फंड में आपको कई ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

म्यूचुअल फंड मे आप मात्र 100 रुपए से भी SIP शुरू कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने के कई सारे तरीके होते हैं।

Diwali 03
Diwali 03

यदि आप म्यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए निवेश करते है तो आपको एक अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के दो तरीके होते हैं पहला सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) द्वारा और दूसरा एकमुश्त (Lump sum).

लेकिन ध्यान रहे शेयर मार्केट का प्रभाव म्यूचुअल फंड पर भी पड़ता है। क्योंकि निवेशकों को लंबे समय में कंपाउंडिंग का भी अच्छा फायदा मिल जाता है। अपने पोर्टफोलियो में म्यूचुअल फंड को जोड़ने से पहले यह निर्धारित कर लेना चाहिए कि आप किस उद्देश्य से निवेश कर रहे ?

बैंक बाजार के CEO, आदिल शेट्टी के अनुसार म्यूचुअल फंड में पहले की तरह वर्तमान में निवेश करना कठिन नहीं रहा है। इसलिए निवेश करने का सबसे आसान तरीका यह बताया है कि पहले अपना टारगेट सेट कर ले उसके बाद निवेश करें।

कैसे निर्धारित करें की कौन से फंड में निवेश करना है ?

म्यूचुअल फंड की कंपनियां अपना पैसा शेयर मार्केट में ही लगाती है। जिस वजह सी मार्केट के उतार-चढ़ाव के अनुसार आपके पोर्टफोलियो मे भी प्रभाव पड़ता है। इसलिए अपनी आवश्यकता अनुसार ही म्यूचुअल फंड में निवेश करें।

आप स्मॉलकैप, ब्लूचिप, मिडकैप, मल्टीकैप के साथ-साथ डेट फंड में भी निवेश कर सकते हैं। फंड के असेट साइज, डेविएशन, शार्पी रेशियो, बीटा जैसी महत्वपूर्ण चीजों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

SIP कराने के फायदे

शेयर मार्केट के जोखिम को कम करने के लिए म्यूचुअल फंड एक शानदार रास्ता है। साथ ही, इसमें कोई भी नया व्यक्ति मात्र 100 रुपए से SIP शुरू कर सकता है। इसमें कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलता है लंबी अवधि के लिए लोगों को काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।

आदिल शेट्टी बताते हैं कि ELSS और लार्ज कैप फंड्स दोनों में ही लंबे समय के लिए निवेश करना एक अच्छा विकल्प माना जाता है। ELSS फंड्स में निवेश करना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि इसमें निवेश का फंड 3 साल के लिए लॉक हो जाता है। लेकिन इसमें रिटर्न काफी अच्छा मिलता है। वहीं, लार्ज कैप फंड्स बिना किसी लॉक फंड के बिना जोखिम के एक समय रिटर्न देते हैं।

फायदे का सौदा ?

विशेषज्ञ कहते है कि इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं माना जा सकता। उसकी बजाए इंडेक्स फंड को एक अच्छा विकल्प बताया जाता है जिसके माध्यम से निवेशक निफ्टी, सेंसेक्स के परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं और एक अच्छी निवेश स्कीम का चुनाव कर सकते हैं।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Crypto Market में आई गिरावट निवेश के लिए खतरा या निवेश का मौका..

Crypto Market में आई गिरावट निवेश के लिए खतरा या निवेश का मौका..

Intraday Trading करना चाहते हैं ? अपनाएं ये 5 टिप्स रहेंगे फायदे में

Intraday Trading करना चाहते हैं ? अपनाएं ये 5 टिप्स रहेंगे फायदे में