Asha Hospital
in

अब जानवरों में कोरोना के लक्षण, हिमाचल में अलर्ट जारी….

अब जानवरों में कोरोना के लक्षण, हिमाचल में अलर्ट जारी….

केंद्रीय जू अथॉरिटी की ओर से जारी की गई ये एडवाइजरी….

Shri Ram

सबसे पहले यहां पाए गए जानवरों में कोरोना के लक्षण….

न्यूज़ घाट/शिमला

एशियाई शेरों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद हिमाचल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

प्रदेश वन विभाग की ओर से सभी चिड़िया घर प्रबंधनों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

JPERC 2025

फिलहाल सभी जीव अभ्यारण्यों को बंद भी कर दिया गया है। वहीं विभाग ने केंद्रीय जू अथॉरिटी की ओर से जारी की गई एडवाइजरी भी भेज दी है।

चिड़ियाघर प्रबंधन को शेर, बाघ व तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने व सतर्कता बरतने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें : कैबिनेट पर नजर, आज हो सकता है  लॉकडाउन पर फैसला….

पास पड़ोस : उत्तराखंड में तीन हफ्तों में 23 गुना बढ़ी मृतकों की तादाद….

वन्य प्राणी विंग के एपीसीसीएफ अनिल ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में सभी चिड़ियाघर प्रबंधन को अलर्ट कर सावधानियां बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।

एडवाइजरी के मुताबिक शेर, तेंदुए और बाघ के व्यवहार व गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इनके भोजन में दिया जाने वाला मांस जांच के बाद ही दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें, पावर कट : 5 व 7 मई को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पवार कट….

जॉब अलर्ट : एसबीआई ने क्लर्क पदों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

बता दें कि चिंता की बात यह है कि हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में 8 एशियाई शेरों को भी इस संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है।

यह पहली बार है जब देश में इंसानों के जरिए किसी जीव को कोरोना संक्रमण हुआ है। हालांकि अभी तक किसी पालतु जानवर में इंसानों के जरिए कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें,  कोरोना के चलते हिमाचल की मृत्यु दर राष्ट्रीय दर की तुलना से अधिक….

बाप ने बेटियों को बनाया हवस का शिकार, पढ़ें कैसे हुआ खुलासा…..

Written by newsghat

पास पड़ोस : उत्तराखंड में तीन हफ्तों में 23 गुना बढ़ी मृतकों की तादाद….

पास पड़ोस : उत्तराखंड में तीन हफ्तों में 23 गुना बढ़ी मृतकों की तादाद….

शिमला में सर्वदलीय बैठक खत्म, पढ़ें क्या रहे चर्चा के विषय….

शिमला में सर्वदलीय बैठक खत्म, पढ़ें क्या रहे चर्चा के विषय….