Fair deal
Dr Naveen
in

अब HRTC कंडक्टर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद, काले रिबन लगाकर जताएंगे विरोध

अब HRTC कंडक्टर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद, काले रिबन लगाकर जताएंगे विरोध
अब HRTC कंडक्टर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद, काले रिबन लगाकर जताएंगे विरोध
Shubham Electronics
Diwali 01

अब HRTC कंडक्टर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद, काले रिबन लगाकर जताएंगे विरोध

चुनावी वर्ष में कर्मचारियों की मांगे जयराम सरकार के गले की फांस बनती जा रही है। अब
हिमाचल पथ परिवहन कंडक्टर यूनियन ने वेतन विसंगतियों के खिलाफ फिर से सरकार काे घेरने के लिए कमर कस ली है।

Shri Ram

प्रदेश के सभी डिपो से बीते दिन काे HRTC के कंडक्टर शिमला पहुंचे। पूर्णमल धर्मशाला में यूनियन की ओर से एक बैठक की जा रही है। इसमें सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार गई।

इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में कंडक्टर काले बिल्ले लगाकर अब प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा हड़ताल करने की डेट भी जल्द तय की जाएगी।

कंडक्टर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीत महेंद्र ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे छठे वेतन आयोग में क्लास थ्री के सभी कर्मचारियों को 10300+3200 का वेतनमान देने की बात कही गई थी। लेकिन, अभी तक कुछ नहीं हुआ।

हिमाचल परिवहन के कर्मचारियों के साथ धोखा हाे रहा है। इसलिए नए वेतनमान लागू कराने और वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

JPERC 2025
Diwali 02

उनका कहना है कि सरकार की ओर से सभी क्लास थ्री के कर्मचारियों को 10300+3200 वेतनमान दिया जा रहा है. जबकि, HRTC कर्मचारियों का वेतन 5910+1900 फिक्स किया गया है।

Diwali 03
Diwali 03

2012 में फिक्स किए गए वेतनमान हिमाचल परिवहन कंडक्टर यूनियन का आरोप है कि वर्ष 2012 से परिवहन निगम में अधिकारियों द्वारा क्लास थ्री के कर्मचारियों का वेतन 5910+2400 मनमाने तरीके से फिक्स कर दिया था।

जबकि अब इसे फिर से घटाकर 5910+1900 कर दिया गया है। वेतनमान बढ़ाने की जगह घटा दिया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतनमान मिल रहा है।

यूनियन का कहना है कि हिमाचल में सिर्फ कंडक्टर ही ऐसी कैटेगरी है, जिन्हें वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में आंदोलन के सिवाए उनके पास कोई रास्ता नहीं है। कंडक्टर यूनियन ने आरोप लगाया है कि न तो प्रबंधन इस बारे में कोई ठोस कदम उठा रहा है और न ही सरकार की ओर से उन्हें वार्ता के लिए बुलाया जा रहा है।

Written by newsghat

अगर 15 जुलाई तक नहीं उठाया ये कदम तो खाते में नही आएगी किसान सम्मान निधि, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार ने दी ये जानकारी

अगर 15 जुलाई तक नहीं उठाया ये कदम तो खाते में नही आएगी किसान सम्मान निधि, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार ने दी ये जानकारी

सतौन के एक घर में लगी आग, लाखों रूपए का नुकसान, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू…..

सतौन के एक घर में लगी आग, लाखों रूपए का नुकसान, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू…..