अलर्ट : भूल कर भी इस रास्ते से ना जाएं, हो सकती है बड़ परेशानी….
पांवटा साहिब-शिलाई आवागमन के लिए रूट बदला…
अब इस रास्ते से आ जा सकेंगे पांवटा साहिब-शिलाई….
पांवटा साहिब शिलाई एनएच पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन होने के बाद ये सड़क मार्ग लंबे समय के लिए बंद हो गया है। नतीजन प्रशासन ने शिलाई पांवटा साहिब आवागमन के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है।
बता दें कि सुबह जब लोग पांवटा साहिब की तरफ आ रहे थे तो बड़वास के निकट नेशनल हाइवे के नीचे जमीन धसने लगी। जिसकी लोग गाड़ी रोककर वीडियो बनाने लगे।
देखें वीडियो : देखते ही देखते यूं ध्वस्त हो गया पांवटा साहिब-शिलाई NH-707….
सन फार्मा में कांगड़ा के युवक की संदिग्ध मौत, तनाव…
हरिपुरधार में गहरी खाई में गिरी महिंद्रा मैक्स, एक महिला की मौत, 9 घायल
प्रत्यक्षदर्शियों राजू, राकेश, कंवर आदि का कहना है कि जब वह NH-707 के नीचे की जमीन का वीडियो बना रहे थे इसी बीच सड़क का ऊपरी हिस्सा भी खिसकना शुरू हुआ। देखते ही देखते सारा टिब्बा खाई में समा गया।
देखते ही देखते इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोग जान बचाने को भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच बुरी तरह ध्वस्त हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही हैं कि इसे दुरुस्त करने में अब कई दिन लग सकते हैं।
नाहन में ADC ने ली पार्षदों की बैठक, शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा
टीबी मरीजों की पहचान के लिए चलेगा ये अभियान, नाहन में कार्यशाला आयोजित
घूस लेने वाले बाहर, देने वाला अंदर, ये कैसा न्याय ? कांग्रेस ने उठाए सवाल…
ग्रामीणों का आरोप हैं कि एनएच निर्माण कर रही कंपनियों ने बेतरतीब ढंग से मलबा डंप किया और पानी के बहाव को मोड़ दिया। जिससे एनएच मे कटाव हुआ और सड़क का बड़ा हिस्सा बैठ गया।
इसकी चपेट मे 33 और 11 केवी की लाईने भी आई है जिससे शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे ब्लैक आऊट है। साथ ही आवाजाही थमने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं।
अब अगर शिलाई से यदि पांवटा साहिब आना हो तो कफोटा से रूट डायवर्ट किया गया है। इस मार्ग से जाखना-कोटी रोड़ होते वाया विकासनगर पांवटा साहिब आ जा सकते हैं।
पांवटा साहिब के पुरुवाला में रात भर चला बारिश का तांडव…
सिरमौर पुलिस ने बैंक प्रबंधनों के साथ की बैठक, सुरक्षा को लेकर दिए अहम निर्देश
2022 विधानसभा चुनाव से पहले बनाई जाएं आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति
यह जानकारी एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने दी। वह स्वयं भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि एनएच को बहाल करने की प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार सुबह बद्रीपुर-गुम्मा एनएच बड़वास के पास भारी भूस्खलन से ध्वस्त हो गया है। सड़क का बड़ा हिस्सा खड्ड मे समा गया है।