अलर्ट : रविवार को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पावर कट
उपमंडल पांवटा साहिब में 11 केवी एचटी लाइन के पुराने खंभों को बदलने के चलते 6 फरवरी 2022, दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत बोर्ड उपमंडल बद्रीपुर के सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 06 फरवरी 2022, दिन रविवार को 11 केवी एचटी लाइन के पुराने खंभों को बदलने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
पांवटा साहिब के मेन बाजार पांवटा साहिब, नियर पीएनबी बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, शिवा कॉलोनी नियर वेटरनरी हॉस्पिटल, बीएसएनएल ऑफिस, पुलिस थाना पांवटा बीडीओ ऑफिस, इंदिरा मार्केट, गीता भवन, एसबीआई मेन ब्रांच शमशेरपुर, वाई प्वाइंट, नियर पवार क्लीनिक आदि क्षेत्रों में रविवार को सुबह 09: 00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।