अवैध खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन की संयुक्त कारवाई, 6 ट्रैक्टर जब्त
मीडिया में खबरों के बाद हरकत में आया प्रशासन….
उपमंडल पांवटा पुलिस प्रशासन, वन विभाग व माइनिंग विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
पुलिस और वन विभाग माइनिंग विभाग की टीम ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए वन क्षेत्र व यमुना नदी पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस व वन विभाग की टीम ने कारवाई के दौरान पुलिस ने 6 ट्रैक्टर ट्रॉलियां को जब्त किया है। वह इस दौरान खनन करने के लिए इस्तेमाल करने वाला समान भी जब्त किया गया।
पांवटा साहिब के एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर व वन विभाग के डीएफओ कुणाल के साथ पुलिस, वन विभाग और माइनिंग विभाग की टीम मौजूद रही। इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम को आते देख कर मौके से सभी खनन माफिया अपने ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए।
बता दें कि पिछले कुछ महीनो से पांवटा साहिब से आसपास की नदियों को दिन रात अवैध तरीके से छलनी किया जा रहा है।अवैध रूप से नदियों से उठाई जा रही खनन सामग्री से राज्य को भी भारी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।
पांवटा साहिब के यमुना नदी में करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध खनन जोरो पर है। यहां अवैध रूप से नदियों से खनन सामग्री उठाई जा रही है। पांवटा साहिब के साथ लगती यमुना नदी में यमुना पुल, नवादा, रामपुरघाट, भूपपुर आदि स्थानों पर अवैध रूप से नदी से खनिज सम्पदा पर डाका डाला जा रहा है।
यही नहीं खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह यमुना नदी के अलावा आसपास के सहायक नदी गिरिनदी में भी अवैध खनन कर रहें है। गिरी नदी में बांगरण पुल, सतौन पुल के पास, रेणुका- सतौन मार्ग के साथ लगती उक्त नदी में कई जगह अवैध खनन करते लोगो को देखा जा सकता हैं।
जबकि पांवटा क्षेत्र से लगती एक ओर बातानदी के किनारो से भी अवैध रूप से खनिज सम्पदा के रूप में रेत, बजरी, पत्थर आदि बिना अनुमति के उठाया जा रहा है।
जिसको देखते हुए पांवटा के एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी पांवटा बीर बहादुर, डीएफओ कुणाल अंग्रिश व माइनिंग अधिकारी द्वारा खनन माफियाओ के खिलाफ कारवाई की और छ ट्रैक्टर जब्त किये। इस दौरान एसडीएम पांवटा विवेक महाजन व डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि खनन माफियाओ के खिलाफ कारवाई जारी रहेगी।