अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर सीज, 1 लाख जुर्माना वसूला
उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर को जब्त कर 1 लाख 6 हजार रूपए का जुर्माना किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की रामपुरघाट में यमुना नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है। जिसके बाद वन विभाग में अंडर-ट्रेनिंग एसीएफ आदित्य शर्मा के नेतृत्व में वनरक्षक दीपराम, अनिल, रतन, प्रवीण, सीमा, कपिल व वनकर्मी कीर्तन आदि ने यमुना नदी मे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम ने 7 ट्रैक्टर को सीज कर 1 लाख 6 हजार रूपए का जुर्माना किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।
उधर वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर को सीज कर 1 लाख 6 हजार रूपए का जुर्माना किया है।